द्रिपूल स्मृति कप में अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वितरित किया गया टीशर्ट।
आज मिर्जापुर जिले के बगहीं ग्राम सभा में द्रिपूल स्मृति कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय द्रिपूल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के द्वारा कृतज्ञ फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष अमन पटेल, सचिव शंकर सिंह शाक्या की उपस्थिति में कमेटी के सभी सदस्यों को टिशर्ट वितरित किया गया। फाइनल मुकाबला कृतज्ञ फाउंडेशन पुरुषोत्तमपु व राजातालाब के बीच खेला गया। कृतज्ञ फाउंडेशन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 73 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजातालाब ने 8 ओवरों में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन आप द मैच राजातालाब के मेंडिस रहे। पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर कृतज्ञ फाउंडेशन के कप्तान सूरत सिंह रहे। कृतज्ञ फाउंडेशन द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण वह डायरी और पेन देकर स्वागत किया गया। अतुल भारत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में सुर्य प्रकाश सिंह पप्पू पटेल (अपना दल यस), चंद्रप्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख नरायनपुर, बालेश्वर सिंह (प्रबंधक नंदन बंदन महाविद्यालय), रविशंकर पटेल (जिला उपाध्यक्ष अपना दल यस छात्र मंच ), पवन पटेल ग्राम प्रधान शिवराजपुर, रमेश सिंह स्वामी जी, अंजनी सिंह प्रधान प्रतिनिधि बेला, अनुराग सिंह प्रधान पति बगही, धर्मराज सिंह युवा नेता भाजपा, सत्येंद्र सिंह अध्यापक, दिलीप सिंह अध्यापक, बृजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, अखिलानंद सिंह, रोमित के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।