कुटुंब वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक का ब्यौरा -
आज हुई कुटुंब की बैठक में 5 एजेंडे रखे गए जिसमें पहला एजेंडा था पुरानी सामान्य कमेटी को भंग करना ,
दूसरा विभिन्न परिक्षेत्र में अलग-अलग विंग का गठन करना ,
तीसरा नई कार्यकारिणी का गठन करना,
चौथा सदस्यता शुल्क को समाप्त कर निशुल्क सदस्यता प्रदान किया जाना ,
पांचवा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना....
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की संस्था में सभी सदस्यों के लिए एक वार्षिक सदस्यता शुल्क आवश्यक है अतः अनिवार्य रूप से जो भी सदस्य संस्था की सदस्यता ग्रहण करना चाहते हैं वह 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच ₹500 प्रति वर्ष जमा करके वार्षिक सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं यदि कोई व्यक्ति सदस्यता शुल्क देने में असक्षम है किंतु संस्था के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना चाहता है तो अध्यक्ष और सचिव आपसी सहमति से उसे निःशुल्क सदस्यता प्रदान कर सकते हैं,
साथ ही साथ सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 26 जनवरी को संस्था के मुख्य कार्यालय पर ध्वजारोहण एवं एक भंडारे का आयोजन किया जाए तत्पश्चात पुरानी सामान्य कमेटी को भंग कर जनवरी के अंत तक नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया इसके पश्चात सर्वसम्मति से 6 नई इकाइयों की घोषणा की गई जो निम्न है
1 सांस्कृतिक इकाई
2 विधिक सहायता इकाई
3 चिकित्सा सहायता इकाई
4 पर्यावरण संरक्षण इकाई
5 महिला एवं बाल सहायता इकाई
6 शिक्षा एवं अनुशासन इकाई
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन सभी इकाइयों के एक प्रमुख एवं अन्य सहायक होंगे आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चिकित्सा सहायता इकाई के प्रमुख का कार्यभार इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉक्टर सचिन प्रकाश जी ग्रहण करेंगे और विधिक सहायता इकाई के प्रमुख का कार्यभार पूर्व गवर्निग काउंसिल बार एसोसिएशन एडवोकेट अविनाश जयसवाल जी ग्रहण करेंगे बाकी की 4 इकाइयों के प्रमुख एवं सभी 6 इकाइयों में पदों के लिए जो भी सदस्य इच्छुक हूं वह संस्था में अपना आवेदन कर सकते हैं