प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत,ट्रक ने मारी टक्कर
प्रयागराज ।खबर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है।यहां चिलबिला से अमेठी जाने वाले मार्ग पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे भीषण कोहरे से अंतू थाना क्षेत्र के कल्याणपुर क्षेत्र में इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़़ गए।जिसमें कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की दर्दनाक मौत हो गई।लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को गैस कटर से काटकर इंस्पेक्टर का शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अमर सिंह रघुवंशी प्रयागराज शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे।हादसे की सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी शनिवार 7 जनवरी को सुबह लगभग छह बजे कार खुद चलाते हुए रायबरेली की गैंगस्टर कोर्ट में एक मामले की गवाही देने जा रहे थे,तभी चिलबिला- मुसाफिरखाना हाईवे पर (अंतू थाना) पाराहमीदपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए।सिविल ड्रेस में रहे इंस्पेक्टर कार में ही फंस गए।पुलिस और ग्रामीणों ने कटर मशीन से गेट काट कर इंस्पेक्टर को बाहर निकाला। लगभग तीन घंटे बाद पहचान हो सकी।स्थानीय लोगों की मानें तो टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना की जानकारी होने पर इंस्पेक्टर के कुछ करीबी और अमेठी में रहे परिजन मौके पर पहुंचे।
बता दें कि मूल रूप से अमेठी के रहने वाले इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की पत्नी बेटी और बेटों के साथ लखनऊ में रहती है।साल भर से शहर कोतवाली में तैनात थे।अमर सिंह रघुवंशी तेज तर्रार इंस्पेक्टर के तौर पर जाने जाते थे।