थाना जार्जटाउन लूट के मामले में 5 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज!
थाना जार्जटाउन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी / लूट की घटनाओं अन्तराज्यीय चोरी / लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 लाख 26 हजार रु) नगद, 01 स्कूटी, 01 मोटर साइकिल पल्सर, 02 लैपटाप, चोरी के 09 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के भारी मात्रा में पीली धातु व सफेद धातु के जेवर,सिक्के,03
अवैध तमंचा 315 बोर,04 जिन्दा कारतूस बरामद
पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के नेतृत्व में थाना प्रभारी जार्ज टाउन धीरेन्द्र सिंह, प्रभारी एस०ओ०जी० उ0नि0 राजेश उपाध्याय व प्रभारी एस0ओ0जी0 नगर उ0नि0 आशीष कुमार के नेतृत्व में थाना जार्जटाउन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 07/01/2023 को मुखबिर की सूचना पर चोरी की झादे से मौजूद अभियुक्तः ।
सुमिरन कोल पुत्र स्व0 राजू कोल नि0 कूड़ी थाना बारा जनपद प्रयागराज
2. आशीष कुमार पुत्र स्व रमेश चन्द्र नि० मोदी नगर थाना शंकर गढ़ प्रयागराज
3. शनी कुमार पुत्र निवाले नि0 बिजनौर बजार परियारी मोहल्ला सरोजनी नगर लखनऊ
4, जावेद अख्तर पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी दमगढ़ा थाना उत्तरांव जनपद प्रयागराज व
5. कमलेश सोनी पुत्र राजकरन सोनी नि0 वार्ड नं0 05 कनकनगर कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को रेलवे लाइन के किनारे के पास गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 01 मोटर साइकिल पल्सर, 4 लाख 26 हजार रु० नगद व चोरी का सामान बरामद किया गया।
उक्त बरामदगी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में धाना जार्जटाउन में मु0अ0सं0- 06/2023 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471/120(B) भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ विवरण!
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनका एक संगठित गैंग है जिसका सरगना हैदर है जो शहर में विभिन्न घाना क्षेत्रों के मुहल्लों में घूम-घूम कर बन्द घरों की रेकी करता था।
रेकी के उपरान्त मध्य रात्रि में सुनसान समय में मौका देख कर यह लोग घरों में घुस जाते थे तथा घरों के अन्दर बन्द दरवाजों का रोड से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। अपनी सुरक्षा के लिए हम लोग अपने साथ असलहे भी रखते थे।
चोरी में मिले हुए सामान को सभी लोग आपस में बंटवारा कर लेते थे। जेवरात आदि को ज्वैलर कमलेश सोनी को बेच दिया जाता था जिससे प्राप्त रुपयों- पैसों से हम लोग अपने शौक आदि पूरा करते थे।
इन लोगों द्वारा कीडगंज (सुलाखी मिष्ठान भण्डार), नैनी, फाफामऊ, कीडगंज, शिवकुटी, अतरसुईया, जार्जटाउन के कई बड़े घरों में चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया।