Right Banner

समिति की खुद की ज़मीन पर 'पढ़ेगा तो बढ़ेगा देश' की मुहिम होगी अब तेज़


आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि

ओबरा/सोनभद्र
'पढ़ेगा तो बढ़ेगा देश' इस बात को ध्यान में रखकर आनद जायसवाल ने जो छोटी सी मुहिम छेड़कर कदम बढ़ाया था। आज वो मुहिम बहुत बड़ी रंग लाई है। शिक्षा के लिए समिति का खुद का ज़मीन बच्चों के पढ़ाई के लिए समर्पित किया गया। जिससे ओबरा के नगरवासियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। बताते चले कि, आनंद जायसवाल 6 जनवरी 2015 को अपने जन्मदिन पर ही 5 बच्चों को श्री बालाजी महाराज जी के नाम पर भलुवाटोला मे निःशुल्क पढ़ाना चालू किया था। तब चुना चाचा के सहयोग से उन्हीं के जमीन पर 4 साल कुछ महीने तक पढ़ाया। फिर कोरोना कॉल मे लॉकडाउन लगा था, जिससे पूरे देश में पढ़ाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। उसी समय से समिति का सेंटर भी बंद हो गया। फिर जब सारी व्यवस्थाएं पटरी पर आई तो आनंद जायसवाल व समिति के लोगों ने फिर से पढ़ाने का कार्य चालू किया। लेकिन पढ़ाते समय कई प्रकार की समस्या से दो-चार होना पड़ता था। बरसात के मौसम में पानी बरसे तो पढ़ाई नहीं हो पाता था या बहुत ज्यादा धूप लगने पर भी बच्चे नहीं पढ़ पाते थे और दूसरों के जमीन पर पढ़ाने पर बहुत प्रकार की समस्याएं आती थी। उसी समय से आनंद जायसवाल ने सोच लिया कि, अब वो खुद की जमीन पर बच्चों को शिक्षा देंगे। जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कम से कम छत का सहारा हो। आनंद जायसवाल के इस सपने को साकार करने में उनकी माता प्रतिमा देवी ने बहुत बड़ा सहयोग व योगदान दिया। उन्होंने भलुआ टोला में खुद की जमीन खरीद कर उसे बनवाने का संकल्प लिया है। ताकि समिति का कार्य निरंतर चलता रहे। आंनद जायसवाल ने ज़मीन में सहयोग व योगदान देने के लिए माता प्रतिमा देवी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है। आनंद जायसवाल हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, ईश्वर सभी को ऐसी माताश्री दे और इस खास मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी को श्री बालाजी महाराज समाजसेवा समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री बालाजी महाराज समाजसेवा समिति के सचिव आनंद जायसवाल एवं उपाध्यक्ष राहुल जिंदल और सदस्य आशीष सोनी भोला ने मिलजुल कर भूमि पूजन कराया और समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अपने मेहनत व जज्बे से अपना नाम रोशन करने वाले आनंद जायसवाल का जन्मदिन एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाया गया। इस कार्यक्रम में रमाशंकर द्विवेदी, आशीष तिवारी, विकास सिंह, रोहित पटेल, संतोष मोदनवाल, रविंद्र व नगर के रहवासी उपस्थित रहे।