Right Banner

मैहर कुटाई पंचायत में मजदूरों के बजाय मशीन से किया जा रही कार्य
गरीबो के अधिकारों पर डाल रहे सरपंच सचिव डाँका?

दिनेश यादव की रिपोर्ट

मैहर। कुटाई ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के पास नाली निर्माण की तैयारी जोरों पर लेकिन पंचायत अधिकारियों के अनुसार नाली निर्माण में पंचायत के ही रहने वाले मजदूरों से ही नाली की खोदाई का काम होना चाहिए लेकिन पंचायत के सरपंच विजय दुवेदी की दबंगई से जेसीबी से खोदाई कर नाली निर्माण का कार्य सुरु है जबकि जानकारों से मिली जानकारी अनुसार पुरानी नाली थी जिसका निर्माण के लिए मजदूरों से काम कराना चाहिए लेकिन मनरेगा योजना अंतर्गत ऐसे में अगर जेसीबी से काम किया जा रहा है तो बिल भुगतान के लिए कौन से मजदूरों के नाम पर भुगतान किया जाएगा ये भी शायद भृष्टाचार की भेंट चढ़ेगा वैसे भी सरपंच विजय दुवेदी बड़े खिलाड़ी है मैहर नगर पालिका परिषद में काम कर के सारे दाव पेंच में माहिर विजय दुवेदी अब नगर पालिका के साथ साथ ग्राम पंचायत को भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ाने में पीछे नही रहेंगे। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत में नाली निर्माण ककरी में लगे जेसीबी भी विजय दुवेदी की ही है यानी ग्राम पंचायत के सारे काम जो शासन के नियमो के तहत नही अब विजय दुवेदी की बनाये नियमो के अनुसार चलेगा ऐसा महसूस होने लगा लोगो को भी वही स्थानीय लोगो ने दबे जुबान यह भी बताया कि नव निर्वाचित सरपंच की दबंगई के आगे गांव वालों की एक भी नही चलती अब भगवान मालिक है मैहर के ग्राम पंचायत कुटाई की।