डॉ. रश्मि सिंह ने टॉवर लाइन से प्रभावित किसानों की माँग उनके प्रतिनिधिमण्डल के साथ कमलनाथ जी के समक्ष रखी ।
मैहर । यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.रश्मि सिंह ने टॉवर लाइन से प्रभावित किसानों की माँग उनके प्रतिनिधिमण्डल अमित गौतम एवं उनकी टीम के साथ कमलनाथ जी के समक्ष रखी । देश एवं प्रदेश में पिछले दो दशकों में विद्युत लाइनों का जाल बिछाया जा चुका है जो प्रदेश तथा देश के विकास हेतु आवश्यक भी है लाइनों के निर्माण हेतु लाइनों के निर्माण में आने वाली लागत के अलावा प्रभावित किसानो की चल एवं अचल संपत्ति के होने वाले नुक़सान की भरपाई हेतु राशि पैकेज रहता है टावर लाइनों के निर्माण से प्रभावित किसानो की जमीने तथा परि सम्पत्तियां मूल्य हीन हो जाती है जिले में बनाई गई लाइनो के निर्माण के दौरान तथा बाद में प्रभावित किसानो द्वारा अपने नुक़सान की भरपाई हेतु आवेदन, ज्ञापन,आमरण अनशन, कलेक्टर न्यायालय में दावा तथा टावर में चढ़कर प्रदर्शन किए जा चुके है सन् 2015 में तत्कालीन कलेक्टर संतोष मिश्रा द्वारा 12 लाख प्रति टावर तथा तार का रू3000 प्रति मीटर निर्धारित किया गया था कुछ किसानो को भुगतान भी किया गया बाक़ी किसानो को अधिकार से वंचित रखा गया कुछ किसानो ने कलेक्टर न्यायालय में दावा भी किया वहां से आदेश भी हुआ तथा एक माह के अंदर भुगतान हेतु आदेशित किया गया परंतु जिला प्रशासन ने 6 माह तक परिपालन नहीं करवाया परेशान होकर किसान टावरों में चढ़कर प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गए तथा निरंतर 2 माह से करीब 30किसान 70-80 फिट की ऊंचाई पर चढ़कर दिन रात धरना दे रहे हैं अधिकारों से वंचित किसानो की संख्या जिले में लगभग 5000 है डॉ रश्मि सिंह के साथ माननीय कमलनाथ जी से टावर पृभावित किसानो के प्रतिनिधिमंडल के किसानो के नाम अमित गौतम , गोपाल सिंह, मोहन स्वरूप दुबे , शिव पृसाद सिंह , भागीरथी द्विवेदी , सुनील पाल, राजा भैया पाल , सूर्य पृकाश तिवारी , अनूप द्विवेदी , पंकज कुशवाहा, शिवेंद्र सिंह, नंद कोल , वीरेंद्र पयासी, रमेश पयासी, भूरा ढीमर आदि प्रमुख रहें।