Right Banner

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बयान गलत, किसी भी कंपनी से ऊर्जा खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं राज्य- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री

तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बयान गलत, किसी भी कंपनी से ऊर्जा खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं राज्य- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
 नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान को खारिज कर दिया।  दरअसल मुख्यमंत्री ने नवीकरणीय ऊर्जा के संबंध में बयान दिया था। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट  किया कि राज्य अपनी बोली आयोजित करने तथा उसके आधार पर नवीकरणीय ऊर्जा खरीदने को स्वतंत्र है। बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के 11 फरवरी को जनगांव जिला मुख्यालय में दिये गये एक भाषण के संदर्भ में यह बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि केंद्र सरकार राज्यों पर विशेष कंपनियों से अक्षय ऊर्जा खरीदने के लिए दबाव डालती है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आर के सिंह के हवाले से बताया, 'यह पूरी तरह गलत है।' बयान के अनुसार, राज्य स्वयं से बोलियां रखने और उन बोलियों के आधार पर किसी भी कंपनी से अक्षय ऊर्जा खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कार्पोरेशन आफ इंडिया (सेकी) भी समय-समय पर नवीकरणीय ऊर्जा के लिये बोलियां आमंत्रित करती है। ये बोलियां अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हैं, क्योंकि इस प्रतिस्पर्धा में अनेक कंपनियां हिस्सा लेती हैं। कम-से- कम दरों की पेशकश करने वाली कंपनियों को खुली बोली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से चुना जाता है।

मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद, जो राज्य उन बोलियों के आधार पर बिजली खरीदना चाहते हैं, वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ऐसा करते हैं। वे बोलियों में निर्धारित दरों पर बिजली खरीदना चाहते हैं या नहीं, यह पूरी तरह से राज्यों का अपना निर्णय है।