Right Banner

नजम सेठी को जय शाह से पंगा लेना पड़ा भारी, ACC ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने बीते दिन यानि 5 जनवरी को एशिया कप और अगले दो साल (2023-24) का शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के ऐलान के बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) ने पलटवार करते हुए जय शाह पर तंज कसते हुए एक टिप्पणी दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जय शाह (Jay Shah) ने बिना किसी सलाह या बातचीत के एकतरफा फैसला लेते हुए शेड्यूल जारी किया। इसी कड़ी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नजम सेठी (Najam Sethi) के इन आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया है।

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने नजम सेठी (Najam Sethi) के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है। इसके बाद सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी। एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को ई-मेल के जरिए जानकारी मिली थी। लेकिन उनकी ओर से कोई सुझाव नहीं आया। इसके बाद नियम के तहत जय शाह ने यह शेड्यूल जारी किया है।