Right Banner

आधुनिक समाचार 
अनिल कुमार अग्रहरि

नगर को स्वच्छ बनाने में खुद नगर पंचायत ही रोड़ा साबित हो रही है।

डाला सोनभद्र- नगर को स्वच्छ बनाने में खुद नगर पंचायत ही रोड़ा साबित हो रही है। गंदगी से निजात दिलाने के लिए लाखों की कीमत से डस्टबिन खरीदे गए थे। ताकि नगर पंचायत डाला बाजार के सभी वार्ड में बांटा जाना था लेकिन नगर पंचायत डाला बाजार के द्वारा सभी वार्डों के कुछ कुछ हिस्सों में बांटकर खानापूर्ति कर नगर में वाहवाही लूट रहे है 
वहीं डाला बाजार में सर्वाजनिक स्थानों पर डस्ट बिन की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाया है जिसके कारण राहगीर समेत स्थानीय लोगों को यूज किया हुआ कुंडा फेंकने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और डस्टबिन नहीं होने से लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकने के लिए मजबूर हैं। नगर पंचायत की लापरवाही से स्वच्छता के अभियान को भी पलीता लग रहा है। इसी क्रम में नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के झपरहवा में अभी तक डस्ट बिन नहीं बांटा गया है जिसको लेकर रहवासियों सुभाषी देवी पूजा देवी,मीरा देवी सरोज देवी ने कहा कि नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कुछ हिस्सों में डस्ट बिन बांटा गया और बाकी हिस्सों को अछुता छोड़ दिया गया और कई महीनों बित बित गए हैं लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ मिला नहीं है
इस सम्बंध में लिपिक रिषी यादव ने बताया कि अभी डस्ट बिन आया नहीं है जैसे ही आएगा वैसे ही बटवा दिया जाएगा।