Right Banner

बंगाल में आज से खुल रहे हैं स्कूल, कोविड प्रोटोकाल के अनुसार हो चुकी तैयारी

 

 कोलकाता, एएनआइ। कोविड-19 महामारी को कम होता देख देश के अधिकांश राज्यों की तरह बंगाल, राजस्थान व तमिलनाडु  में बुधवार से सभी प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों को खोला जा रहा है। इसके मद्देनजर बंगाल में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को एक दिन पहले ही कोरोना प्रोटोकाल के तहत तैयार कर लिया गया है। बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा में भी इसी सप्ताह सोमवार , 14 फरवरी से प्राइमरी कक्षाओं में आफलाइन पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है। 

कोलकाता के एंड्रयूज हाई स्कूल ( Andrew's High School) के प्रिंसिपल सुप्रिया मित्रा (Supriya Mitra) ने कहा, 'हमने कक्षाओं को सैनिटाइज कर लिया है और स्कूल के प्रांगण में कोविड प्रोटोकाल के पालन को सुनिश्चित करेंगे।' संक्रमण को दूर रखने के लिए कक्षा खत्म होने के बाद हर रोज स्कूल को सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की गई है।  

स्कूल के प्रिंसिपल ने आगे कहा, 'हम स्कूल आने वाले प्रत्येक बच्चेे के शरीर का तापमान थर्मल गन के जरिए लेंगे। हैंड सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल किया जाएगा।' शारीरिक दूरी का सुनिश्चित करने के लिए कक्षा के एक सेक्शन को दो या तीन हिस्से में विभाजित कर दिया गया है। उदाहरण के लिए कक्षा पांच के दो सेक्शन- ए और बी हैं। दोनों ही सेक्शन को दो समूहों में बांट दिया जाएगा। विद्यार्थियों को भी इस बाबत कई निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें अपना लंच बाक्स , वाटर बोतल, चम्मच व अन्य सामान लाने की हिदायत दी गई है ताकि अन्य बच्चों के साथ संपर्क कम हो सके। फिलहाल स्कूल में गेम्स के पीरियड को हटा दिया गया है जिसमें बच्चे एक दूूसरे के संपर्क में जाते हैं।