निषाद राज सेवा समिति के बैनर तले मनाई गई एकलव्य जयंती
आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि
ओबरा सोनभद्र। निषादराज सेवा समिति के बैनर तले क्लब नंबर 4 में वीर धनुर्धर एकलव्य जी का जयंती समारोह निषाद राज बैनर सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र निषाद की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दयाशंकर निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष निषाद पार्टी, एवं विशिष्ट अतिथि रोहित बिंद जिला संयोजक रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र निषाद ने कहा कि वीर धनुर्धर एकलव्य का जीवन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने तमाम अवरोधों को पार करते हुए शिक्षा को महत्व देते हुए धनुर्विद्या सीख कर तत्कालीन समय में महान धनुर्धर बने। उन्होंने लोगों से अपील की कि हम लोगों को भी ऐसे महान धनुर्धर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे समाज में फैली कुरीतियां शराब युवा एवं पिछड़े लोगों का विकास हो सके उनका शोषण रुक सके। मुख्य अतिथि दयाशंकर निषाद ने कहा निषाद समाज का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है। विशिष्ट अतिथि रोहित बिंद जी ने कहा कि सरकार में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने देंगे। जिसकी लड़ाई पूरा निषाद समाज मिलकर लड़ेगा। कार्यक्रम का संचालक छोटे लाल निषाद ने किया। इस मौके पर सनी निषाद मुकेश साहनी श्याम बिहारी निषाद राज बली निषाद, इंद्रजीत निषाद विजय निषाद, संजय निषाद, सनी निषाद चौधरी निषाद आदि लोग मौजूद रहे।