प्रकाशनार्थ
स्वस्थ रहेंगे लोग तो स्वस्थ रहेगा वार्ड- ई. नीलम
आज 5 जनवरी 2023 को चक भटाई वार्ड 59 नैनी के दक्षिणी लोकपुर रामनगर चौराहे के पास स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सृजन अस्पताल (सृजन जन सेवा समिति) के तत्वाधान से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण ब्लड जाँच ,शुगर एवं ब्लड प्रेशर व ओ पी डी लगभग 276 की संख्या में लोगों की कराई गई और दवाओं का भी वितरण नि:शुल्क किया गया।
शिविर मे शिशु बाल रोग के स्पेशलिस्ट डॉ बी बी अग्रवाल जी, जनरल फिजीसीयान डा गिरीश ओझा जी (MBBS) , सुगर एवं बीपी रोग विशेषज्ञ डॉ शफीक जी (MBBS) , फिजीसीयन डा सुभाष चंद्र जी (BAMS) व स्त्री बांझपन व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा निर्मला पांडेय जी द्वारा परामर्श लोगों को दिया गया
शिविर की आयोजक व लोकप्रिय भाजपा पार्षद ई. नीलम यादव जी ने उद्घाटन किया और बताया कि अपने स्वास्थ के साथ दुसरे की स्वास्थ की भी चिन्ता हमेंशा करनी चाहिये जिसे आपके साथ आपका समाज भी स्वस्थ व निरोगी रहेगा तब एक अलग खुशी महसूस करने को मिलेगा। शिविर में मुख्य डा बी बी अग्रवाल जी ने बताया की सेवा करने के लिए धरती पर भेजा गया है और अपने जीवीत सेवा करता रहूँगा
शिविर में मुख्य रूप से सहयोगी विजय शर्मा जी, प्रियम जी, दिव्यांशु जी, आशु सिंह, संपूर्णानंद सिंह आदि लोग ने शिविर मे अपना सेवा दिया ।
धन्यवाद