Right Banner

शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि के मौके पर भक्तों ने किया रूद्राभिषेक ।

आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि


 डाला सोनभद्र : श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि आज बुधवार को मासिक रुद्राभिषेक के तीसरे अवसर पर स्थानीय भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । श्री अचलेश्वर महादेव के दरबार में मासिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है , जो पंचांग के अनुसार शुक्लपक्ष के त्रयोदशी तिथि के मौके पर होता है , जहां नगर के लोग और अन्य स्थानों से आए श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते है ,माना जाता है कि सच्ची श्रद्धा से की गई सभी कामनाएं श्री अचलेश्वर महादेव पूर्ण करते है । रुद्राभिषेक के सफल आयोजन हेतु विद्वान आचार्य पंडित राजेश मिश्र ने गगनभेदी मंत्रोचार से संपूर्ण वातावरण की वैदिक शुद्धि  की जिसके पश्चात वैदिक मंत्र एवं रुद्री पाठ से रुद्राभिषेक पूजन को सफल बनाया । श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक महंत मुरली तिवारी ने बताया कि शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि को रुद्राभिषेक पूजन से पूरे मानव जाति एवं संपूर्ण सृष्टि के कल्याण हेतु यह आयोजन किया जा रहा है जो आगे निरंतर यू ही चलता रहेगा । रुद्राभिषेक पूजन के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया । ईस विशेष मौके पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश तिवारी , रोहित मेहरोत्रा , सूर्य प्रकाश, राजू दुबे , आशीष जायसवाल ,संजय मिश्रा  , जया तिवारी , जानकी तिवारी ज्योति ,सरिता अनुराधा आदि लोग मौजूद रहे।