पर्यटन को लेकर अबाड़ी को पिकनिक स्पॉट के रूप में जल्द विकसित होने में करूंगा प्रयास-नीरज सिंह
पर्यटन को लेकर अबाड़ी को पिकनिक स्पॉट के रूप में जल्द विकसित होने में करूंगा प्रयास-नीरज सिंह
आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरी
डाला सोनभद्र-पर्यटन की संभावना को लेकर अबाड़ी को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बावजूद उक्त स्थल पर साफ सफाई, नेटवर्क समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने भी सपरिवार अबाड़ी पहुचकर प्राकृतिक पहाड़ो के बीच कल कल बहती कनहर नदी के पानी की धारा के सामने समय बिताया।नव वर्ष के मौके पर जहाँ अबाड़ी पिकनिक स्पाट सैलानियों से गुलजार रहता है वहीं इस बार जिले के साथ ही वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली जनपद के पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही।लोगों ने बाटी-चोखा का आनंद लिया। घनघोर जंगल व पेड़ों से आच्छादित पहाड़ों के बीच कनहर नदी की बहती धारा में लोग डूबकी लगाते नजर आए।बताते चले कि हरेभरे घने जंगल और पहाड़ियों से सुसज्जित कोटा ग्राम पंचायत का अबाडी क्षेत्र इन दिनों जनपदवासियों के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे प्रांतों के पर्यटकों को भी भाने लगा है। वर्षो पहले केवल छुट्टी के दिन या किसी त्योहार पर ही अबाड़ी में सैलानियों की भीड़-भाड़ देखी जाती थी। अब हर दिन लोगो का आना जाना लगा रहता है। यहां आने वाले लोगों की कब सुबह से शाम हो जाती है पता ही नहीं चल पाता। कल-कल बहती नदी की छिछली धारा और सुनसान वादियों की मनमोहक छटा लोगों को इतनी आकर्षित करती हैं कि जो एक बार यहां आ जाता है। वह अबाड़ी का होकर रह जाता है। यही कारण है कि लोगों को जब भी घूमने या मौजमस्ती करने का समय मिलता है वे अबाड़ी में आ जाते हैं।अबाड़ी पिकनिक स्पाट पर प्राकृतिक वादियों का लुप्त लेने पहुंचे भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि जगह तो बहुत ही खुबसूरत है।इस स्थल को शासन तक जानकारी देते हुए हर सुविधाओ से पूर्ण बनाये जाने हेतु मेरे द्वारा भी शासन का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।वही वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक शुक्ला ने बताया कि यहां मोबाइल नेटवर्क न होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। सबसे पहले नेटवर्किंग व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है।इस मौके पर समाजसेवी अजय सिंह यादव,उपेंद्र जायसवाल,अतुल सिंह,अजय ओझा,नीरज भाटिया,राकेश अग्रहरि, राकेश यादव,अरुण सिंह, नीरज कुमार सिंह,मनोज कन्नौजिया,शिवाकांत, असलम आदि उपस्थित रहे।