Right Banner

माघ मेला 2023 के प्रथम स्नान पर नो एंट्री रहेगी

1. अन्तर्जनपदीय डायवर्जन:- भारी कामर्शियल वाहनों का अन्तर्जनपदीय डायवर्जन दिनांक 4/5.01.2022 को रात्रि 12.00 बजे से दिनाँक 07.01.2022 को 12.00 बजे रात्रि तक प्रभावी रहेगा।

2. जनपद सीमा के अन्दर नो इन्ट्री निम्न जनपदीय नो इन्ट्री प्वाइंटों से भारी / कामर्शियल वाहनों को शहर क्षेत्र की ओर प्रवेश नहीं करने दिया

जाएगा जो दिनाँक 4/5.01.2022 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 07.01.2022 को 12.00 बजे रात्रि तक प्रभावी रहेगा। उक्त नो इन्ट्री वाहन पास वाले

वाहनों पर भी लागू रहेगा।

नो इन्ट्री प्वाइंट

1 नो इन्ट्री प्वाइन्ट पुलिस चौकी बम्हरौली थाना धूमनगंज

नो इण्ट्री प्वाइंट

2 नोइन्ट्री प्वाइन्ट टी०पी० नगर तिराहा थाना धूमनगंज

| नो इन्ट्री प्वाइन्ट नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज नो इन्ट्री प्वाइन्ट फाफामऊ थाना फाफामऊ

3 नो इन्ट्री प्वाइन्ट सहसों चौराहा थाना सरायइनायत इन्ट्री प्वाइन्ट हा मोड़ थाना सरायइनायत

| नो इन्ट्री प्वाइन्ट 40 नम्बर गुमटी थाना थरवई

नो इन्ट्री प्वाइन्ट रामपुर चौराहा-थाना औद्योगिक क्षेत्र

नो इन्ट्री प्रवाइंट सोरांव बाई पास थाना सोरांव

10

नो इन्ट्री प्वाइन्ट पूरपुर थाना गेट थाना घूरपुर

1. रीवा मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों/ ट्रकों को थाना घूरपुर, गौहनिया से प्रतिबन्धित किया जायेगा। 2. मिर्जापुर मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों ट्रकों को रामपुर तिराहा थाना औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्रान्तर्गत से

प्रतिबन्धित किया जायेगा।

3. वाराणसी मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहन ट्रकों को हबसा तिराहा थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत से

प्रतिबन्धित किया जाएगा।

4. जौनपुर मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों/ ट्रकों को सहसों तिराहा थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित

किया जाएगा।

5. प्रतापगढ़ मार्ग की ओर से आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों/ ट्रकों को सोरांव बाईपास थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत से प्रतिबन्धित किया जाएगा। 6. लखनऊ मार्ग की ओर से जनपद प्रयागराज आने वाले भारी कामर्शियल वाहनों ट्रकों को नवाबगंज बाईपास थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत से

प्रतिबन्धित किया जायेगा।

विभिन्न मार्गों से मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के वाहनों के प्रवेश हेतु निर्धारित मार्ग:-

1. शहर क्षेत्र की तरफ से आने वाले कल्पवासी के वाहन जी0टी0 जवाहर चौराहा से ओल्ड जी0टी0 दारागंज गंगा भवन तिराहा से बायें मुड़ पाण्टून पुल

नं0-05 से कल्पवासी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

2. अंदावा, झूसी क्षेत्र की तरफ से आने वाले कल्पवासी / वाहन टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए कल्पवासी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। 3. नैनी क्षेत्र की तरफ से आने वाले कल्पवासी/ वाहन बांगड़ धर्मशाला से फ्लाई ओवर से पटेल संस्थान शास्त्री ब्रिज झुंसी जिराफ चौराहा से दाहिने मुड़कर

टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोअर मार्ग होते हुए कल्पवासी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था-

1. मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग प्लान मेला में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन माघ मेला क्षेत्र में बने पार्किंग स्थल प्लाट न0-17, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग, पाण्टून पुल वर्कशाप एवं गल्ला मण्डी दारागंज में पार्क कराया जाएगा।

2मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर पार्किंग प्लान- (क). मिर्जापुर रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

(ख) जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। (ग) कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज, केपी इन्टर कालेज, पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। (घ) लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इण्टर कालेज व बक्शीबांध कछार पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।