पूर्वोत्तर रेलवे ने क्रिकेट टीम मैनेजर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के कुशल निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को विद्युत टीआरडी व इंजीनियरिंग विभाग के बीच मैच खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गई। इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सचिन ने 17 बॉल पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन, अभिषेक ने 26 बॉल पर 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन और अजीत ने 19 रन बनाए अतिरिक्त रनों की संख्या 22 थी । विद्युत टीआरडी की तरफ से वरुण राय ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए और भानु को एक विकेट प्राप्त हुआ । 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत टीआरडी की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु ने 27 बॉल पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली और वरुण ने 16 गेंद पर 1चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए । 27 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर मैच जिताने वाले और 1 विकेट लेने वाले विद्युत टीआरडी विभाग के भानु को पूर्वोत्तर रेलवे के भूतपूर्व टीम मैनेजर मो इकबाल आजम खान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस श्रिंखला में कल का मैच कार्मिक विभाग और विद्युत(सामान्य) के बीच खेला जाएगा।