COVID-19 India Updates: भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए COVID-19 के 30,615 नए मामले, 514 लोगों की मौत
नई दिल्ली, एएनआइ: देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 30,615 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 514 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 82,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 4,27,23,558 मामले मिले हैं, जबकि, सक्रिय मामले की संख्या 3,70,240 है। एएनआइ के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 30,615 नए मामले आए, 82,988 रिकवरी हुईं और 514 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
आपको बता दें कि, देश में अबतक 1,73,86,81,675 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहीं नहीं, कोरोना से ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 4,18,43,446 है। इसके अलावा कोरोना से 5,09,872 लोगों की मौत हो गई है।
इससे पहले, मंगलवार को देश में कोरोना के 27,409 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 82,817 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 347 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार को देश में कोरोना के 34,113 नए मामले दर्ज किए गए थे। रविवार को 44,877 मामले सामने आए थे। सोमवार को कोरोना से 346 लोगों की मौत हुई थी, जबकि रविवार को संक्रमण से 684 लोगों की जान गई थी। तीसरी लहर में कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।