Right Banner

एनटीपीसी सिंगरौली में नव वर्ष-2023  स्वागत समारोह का उत्साहपूर्वकआयोजन 

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में नव वर्ष-2023स्वागत समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। नव वर्ष-2023स्वागत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, कार्यकारी निदेशक, श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, श्री सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सभी महाप्रबंधकगण,कमांडेंट,सी आई एस एफ,वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याओं,यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगणएवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी ध्वज सम्मानपूर्वक फहराने एवं एनटीपीसी गीत समवेत स्वर में गाने के साथ किया गया।तत्पश्चातमुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी एवं सभी वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा केक काटा गया।
श्री बसुराज गोस्वामी द्वारा नववर्ष-2023उद्बोधन में सभी कर्मचारियों, वनिता समाज की  सदस्याओंयूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण,कर्मचारीगण गण,संविदा कर्मियों एवं उपस्थित जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीगईं।उन्होंने सभी उपस्थितजनों को एनटीपीसी लिमिटेड की वर्तमान में विद्युत उत्पादन क्षमता 70884 मेगावॉट,अन्य उपलब्धियों  एवं भावी योजनाओं के बारे  में अवगत कराया। 
श्री बसुराज द्वारा परिचालन दक्षता का उल्लेख करते हुए एनटीपीसी सिंगरौली की प्रथम यूनिट#1 के बारे में बताया गया, जिसका पीएलएफ़ वर्ष 2021-2022 में 100% से भी अधिक रहा । उन्होंने वर्ष 2022 में एनटीपीसी सिंगरौली स्टेशन का समग्र पीएलएफ़ एनटीपीसी के सभी  स्टेशनों में दूसरे स्थान प्राप्त किए जाने की उपलब्धि से भी अवगत कराया। उन्होंने वनिता समाज एवं सीएसआर के तहत एनटीपीसी सिंगरौली के समाज कल्याण,सुरक्षा,  एवं पर्यावरण गतिविधियों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने हेतुश्री नीरज यादव, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा विभाग) एवं उनकी टीम द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के सविंदा कर्मियों,गैर-कार्यपालक एवं अधिकारियों हेतु सुरक्षा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी उपस्थित जनों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। तदुपरान्त श्री बसुराज गोस्वामी एवं वरिष्ठ गणमान्य अथितियों द्वारा सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। ।
कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री बसुराज गोस्वामी एवं सभी महाप्रबंधकगण द्वारा प्लांट कंट्रोल रूम में जाकर कार्यरत कर्मचारी गण के साथ नए साल का जश्न मनाया गया एवं सभी को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की गईं। 
इससे पूर्व इंद्रप्रस्थ क्लब एवं मनोरंजन केंद्र द्वारा 31 दिसंबर 2022 को एनटीपीसी सिंगरौली के सभी कर्मचारियों  एवं उनके परिवार जन को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने केउद्देश्य से सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया था।

नव वर्ष स्वागत समारोह के अवसर पर श्री सतीश कुमार गुजरानिया , महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज,श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट, एफ़जीडी एवं टीएस), श्रीमती शुभ्रा घटक, वरिष्ठ सदस्या, वनिता समाज,श्री गोपाल दत्त, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, सभी विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशनके मानद प्रतिनिगण,  वरिष्ठ कर्मचारीगण,सम्मानित सविंदा कर्मी आदि उपस्थित रहे।