Right Banner

*हाथरस से लौटा विक्रम जेल भेजने की तैयारी*

प्रयागराज: 
निरंजनी अखाड़े के संतों को जहर देखकर मारने की साजिश रचने के आरोपी विक्रम के फर्जीवाड़ा की बात सामने आ रही है। नैनी पुलिस बागपत, हरिद्वार और हाथरस में जांच के बाद नैनी लौट आई है।

अब विक्रम को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।बागपत निवासी विक्रम के खिलाफ साजिश रचने के अलावा फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। उसके पास एक ही नंबर पर दो आधारकार्ड मिले थे।

इसके अलावा उसने हाईस्कूल के दो अंक पत्र रखे थे। पुलिस को पूछताछ मे पता चला कि उसने हाथरस से पढ़ाई की है। इसी आधार पर पुलिस विक्रम को लेकर पहले बागपत पहुंची। वहां से रिकार्ड को कब्जे में लिए, फिर उसे लेकर हरिद्वार गई। वहां पर आश्रम और धर्मशाला में छानबीन की गई।

पुलिस को हरिद्वार में कोई संदिग्ध नहीं मिला जो हत्या की साजिश रचने की पुष्टि करे। पुलिस हरिद्वार में तफ्तीश पूरी करके शनिवार को हाथरस पहुंच गई। विक्रम जिस कॉलेज से हाईस्कूल पास किया है, वहां पर जाकर पुलिस सत्यापन करेगी।