ठंड का बढ़ा सितम: कोहरे ने ट्रेन और बस के पहिए थामे, यात्री हुए परेशान*
प्रयागराज: सोमवार को भी भीषण ठंड की वजह से ट्रेन, बस यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रेनें लेट रहीं तो प्लेटफार्मों पर यात्री परेशान नजर आए। सुबह से रात तक सर्दी से यात्रियों की मुश्किल बढ़ी रही। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर यात्री ठिठुरते रहे।
प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री कंबल, चादर, शॉल, मफरल से कानों को लपेटे नजर आए। सूबेदारागंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज संगम, रामबाग रेलवे स्टेशनों पर भी सर्दी से यात्री परेशान नजर आए। एक तो सर्दी दूसरे ट्रेनें के घंटों लेट होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। ऐसा ही हाल बसों से सफर वाले यात्रियों का रहा। सिविल लाइंस, जीरो रोड बस अड्डों पर रोज के मुकाबले सन्नाटा पसरा रहा।