यमुनापार विकास संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
यमुनापार विकास संघर्ष समिति की बैठक संपन्न
जर्जर विद्युत पोल एवं तारों को बदला जाय
सीवर विहीन बस्तियों मे सीवर लाइन बिछाने की मांग
नैनी, प्रयागराज। यमुनापार की मूलभूत समस्याओं को लेकर आयोजित यमुनापार विकास संघर्ष समिति की बैठक अवंतिका कॉलोनी नैनी के दुर्गा पूजा पार्क स्थित हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भगवती प्रसाद पांण्डेय एवं संचालन गजेन्द्र प्रताप सिंह पत्रकार ने किया।
बैठक मे प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी बीमा अस्पताल नैनी को आम जनमानस के इलाज हेतु सर्व सुलभ कराने, अरैल क्षेत्र मे आधुनिक शवदाह गृह का तत्काल निर्माण कराने, उच्च छमता (हाई वोल्टेज) के जर्जर विद्युत पोल व तारों को बदलवाने, सीवर सुविधा विहीन बस्तियों में सीवर लाइन बिछाने तथा पार्कों में हो रहे सुंदरीकरण कार्य को मानक के अनुरुप तीव्रगति से पूरा कराये जाने की मॉग उठाई गयी। इन मुद्दो का पुरजोर समर्थन करते हुए बैठक मे शामिल समाज सेवियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर प्रदेश सरकार एवं उच्च अधिकारिओं से जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र इन मांगों को पूरा करने की पुरजोर अपील किया।
बैठक में सर्वश्री बद्री प्रसाद मिश्रा, संजीव गुप्ता, एन पी मिश्रा, प्रवीण तिवारी, नयन कुशवाहा, विनोद शंकर तिवारी, सुनील साहनी, सुनील श्रीवास्तव, शिव शंकर मिश्रा, सुधाकर दुबे, सुनीता दुबे, अंजुम नाज, अशोक सोनी, दिनेश विश्वकर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अनिल मिश्रा, शंभू नाथ शर्मा, बांकेलाल पटेल, आर के पांडे, विकास दुबे, घनश्याम शुक्ला, मो० निजाम, शैल सिंह, गंगा प्रसाद ठाकुर, जेपी शु क्ला, सुधाकर पांडे, विनोद यादव, राधिका प्रसाद प्रजापति, आदि ने जनहित हेतु समिति के संघर्षो का पूर्ण समर्थन करते हुए सक्रिय सहभागिता का संकल्प व्यक्त किया।