Right Banner

मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की हुई बैठक,तालीम को ताकत बनाने पर दिया जोर
----------------------------------------
 आधुनिक समाचार सेवा 
         डाॅ०रणजीत सिंह
  प्रतापगढ़। जिले में मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की हाशमी पैलेस कस्बा सिटी,जिला प्रतापगढ़ में हुई बैठक में ट्रस्ट ने आगे की रणनीति तय करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष हाफ़िज़ रियाज़ अहमद साहब ने शिरकत किया। 
             प्रदेश उपाध्यक्ष हाफ़िज़ रियाज़ अहमद साहब ने कहा कि हम-सब मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के बैनरतले आज़ सैकड़ों की तादाद में इकठ्ठा हैं इसकी खास वजह यही है कि हम-सब अपने समाज की तरक्की चाहतें हैं शिक्षा को उच्च स्तरीय बनाना चाहते हैं।हम सब मिलकर मनिहार समाज की तरक्की के लिए एकजुट हो और मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का दिल खोलकर साथ दें मैं आपसे वादा करता हूं जहांँ मेरी जरुरत पड़ेगी मै हर हाल में हाजिर रहूंँगा।
         अध्यक्षता कर रहे ज़िला अध्यक्ष सूफ़ी डॉ0 मुश्ताक अहमद साहब ने कहा कि प्रतापगढ़ ज़िला पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल दर्जे पर रहेगा। हम आप सबसे वादा करते हैं कि मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के नियम एवं निर्देशों का पालन करते हुए बहुत ही जल्द ज़िले के 17 ब्लाकों 5 तहसीलों का गठन करके 242 पदाधिकारियों का एक मजबूत संगठन बनाएंगे।
         संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शफीक मनिहार ने किया।जिला अध्यक्ष डाॅ सूफ़ी मुश्ताक अहमद मनिहार साहब की अध्यक्षता में शाहिद अली सिद्दीकी को ज़िला सचिव, मोहम्मद अमीन को ज़िला महासचिव एवं सद्दाम हुसैन साहब को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया। लालगंज तहसील का गठन भी किया गया। मौलाना शाहबान मनिहार को तहसील अध्यक्ष लालगंज,समीम अहमद उर्फ चांद को लालगंज तहसील उपाध्यक्ष, जनाब डॉ अशद मनिहार एवं जनाब मुफ्ती अशफ़ाक अहमद को तहसील सचिव लालगंज, जनाब मुख्तार अहमद मनिहार को तहसील महासचिव लालगंज एवं मोहम्मद ईशा को तहसील कोषाध्यक्ष लालगंज बनाया गया।
                 मीटिंग में ज़िला एवं तहसील के पदाधिकारियों ने अपना विचार रखा।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष पट्टी जनाब शकील अहमद साहब,लालगंज ब्लाक अध्यक्ष जनाब मुश्ताक अहमद उर्फ हकीम,सदर तहसील अध्यक्ष जनाब अयाज़ अहमद साहब, मुख्तार अहमद, पूर्व सभासद हाजी रमज़ान अली,अकबाल अहमद,कुद्दूस अहमद, एडवोकेट शाकिब अली, अशफ़ाक अहमद,तौफीक अहमद,मुख्तार अली, सहित सैकड़ों लोगों ने मीटिंग में शिरकत करके मीटिंग में शिरकत किये।