Right Banner

 चंदौली जिले में स्थित अपने पैतृक गांव भभौरा पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी।

 लखनऊ... कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत हम लोंगों ने निर्णय लिया है कि अब बड़े-बड़े टैंक, गोले, मिसाइल आदि भारत में बनेंगे, भारत वासियों के हाथों बनेंगे, भारत के लिए और पूरी दुनिया के लिए बनेंगे।एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के शौर्य का कोई सानी नहीं है। जवानों के कारण देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है। कहा कि भारत के कोविड-19 की पूरी दुनिया में सराहना की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कोरोना से जंग जीतने में सफल हो।रक्षामंत्री ने कहा कि जो हमारा देश भारत 2014 से पहले दुनिया के टॉप 10 इकोनामी में आता था वह आज टॉप फाइव इकोनामी में आकर खड़ा हो गया है। यह मानना है कि 2027 आते-आते भारत दुनिया के टॉप थ्री बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में आकर खड़ा हो जाएगा और इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि अमृत काल आते-आते 2047 में हमारा भारत दुनिया की सबसे बड़ी और टॉप अर्थव्यवस्था बन जाएगा।