Right Banner

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी ने किया मैहर सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण

दिनेश यादव की रिपोर्ट

मैहर में करोड़ों रुपए की लागत से लगाए गए हैं दो-दो ऑक्सीजन प्लांट के बावजूद आज भी सिविल अस्पताल में बाजार से खरीदी जा रही है ऑक्सीजन कोरोना काल में जब छेत्र में ऑक्सीजन के लिए त्राहि-त्राहि मजेदार उस समय ऑक्सीजन की उपलब्धता सिविल अस्पताल मैहर में सबसे बेहतर स्थिति में थी l लेकिन आज की तारीख में सिविल अस्पताल में बाजार से ऑक्सीजन क्रय किया जा रहा है जबकि दोनों प्लाट यथास्थिति में है और उनके रखरखाव पर व्यय एवं विद्युत बिल आज भी बराबर भुगतान किया जा रहा है l इसके साथ ही अनेकों व्यवस्थाएं हैं जिन पर लगातार आम जनमानस द्वारा आवाज उठाई जा रही है। मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का चतुर्वेदी ने आज सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी डॉ प्रदीप निगम से मुलाकात कर जानकारी प्राप्ति साथ ही उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं के संदर्भ में चर्चा की l इस दौरान उन्होंने आज सड़क दुर्घटना में घायल छत्तीसगढ़ के परिवार जनों से भी मुलाकात की l इस दौरान श्री कांत चतुर्वेदी के साथ पार्षद जे के  पांडेय , मनीष पाठक, डॉ रीटा आहूजा,  प्रिंस शर्मा, विकास बढ़ोलिया, पवन दुबे,  संजय आहूजा. छोटू मैनी, राम किशोर तिवारी,  रहीश खान सरपंच कमलेश कुशवाहा अन्नू चतुर्वेदी के साथ सम्मानीय जन एवं सिविल अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा l