Right Banner

 अपर जिलाधिकारी ने  रैन बसेरा का  निरीक्षण कर दिया निर्देश 


मिर्ज़ापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने रात्रि में नगर पालिका परिषद, मीरजापुर रैन बसेरा बरतर तिराहा विन्ध्याचल का निरीक्षण किया  निरीक्षण के समय रैन बसेरा के एस0ओ0सी0 केयरटेकर उपस्थित पाए गए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने  रैन बसेरा के केयरटेकर को निर्देश दिया  कि रैन बसेरा पर साफ-सफाई, पेयजल व सेनेटाइजर इत्यादि आवश्यक व्यवस्था समुचित रहें।
(2)वज्रपात से बचाव हेतु जन-सहभागिता जरुरी‘ -अपर जिलाधिकारी
मिर्ज़ापुर। वज्रपात से बचाव हेतु जन सहभागिता एवं जन-जागरुकता बहुत जरुरी है, उक्त बात सिटी क्लब, मीरजापुर के सभागार में आयोजित वज्रपात सुरक्षा एवं जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण के द्वितीय दिन दीप पर्वजलन कर शुरारम्भ के उपरांत लोगो को सम्बोधित करते हुए  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  शिव प्रताप शुक्ल ने कहा । प्रशिक्षण कार्यक्रम उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं टाईम्स सेंटर फार लर्निंग लिमिटेड द्वारा संचालित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल,  प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का सरांश बताते हुए कहा कि वज्रपात के दृष्टि से मिर्जापुर जनपद अति संवेदनशील है जहां पिछले कुछ सालों में वज्रपात से कई लोगों की मृत्यु हुई है और पशुओं की भी जान गयी हैं। इनमें ज्यादातर लोगों की मृत्यु सही जानकारी के आभाव के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि वज्रपात से बचाव की सही सही जानकारी शिक्षित एवं कम शिक्षित दोनों ही प्रकार के लोगों में पायी जाती है। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को समय की आवश्यकता बताते हुए  निर्देशित किया कि प्रशिक्षकों द्वारा सीखायी गयी जानकारी को अच्छे से सीख कर अपने अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद कर उन्हें वज्रपात के बारे में जागरुक एवं शिक्षित करें जिससे मीरजापुर में जन हानि एवं पशु क्षति को कम किया जा सके। 
कार्यकम में परियोजना निदेशक  अनय कुमार मिश्र ने कहा कि व्रजपात से बचाव के बारे में लोगों को सही जानकारी नहीं होती है जिसके कारण लोगों की जान जाती है। यदि संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षित किया जाये तो निश्चित रुप से जन-धन की क्षति कम की जा सकती है।
कार्यक्रम के बारे में टाईम्स सेंटर फार लर्निंग लिमिटेड के सलाहकार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश में वज्रपात से होने पर मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित 3 जनपद प्रयागराज, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपद में उत्तर प्रदेष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग में कार्यदायी संस्था टी0सी0एल0एल0 द्वारा व्रजपात सुरक्षा-जागरुकता कार्यक्रम का संचालन शुरु किया गया है। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण के प्रोजेक्ट मैनेजर पवन कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि जागरुकता की कमी, प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व चेतावनी का सही न पहुंचना, ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे घर, हाई टेंशन लाईन, ऊंचे वृक्ष, जल स्रोतों जैसे तालाब, पोखरा इत्यादि का होना वज्रपात से होने वाली जन हानि के प्रमुख कारण हैं ।कार्यक्रम प्रशिक्षक सत्येंद्र पटेल ने  बाढ़ प्रबंधन एवं बाढ़ में बचने केे उपाय, सांप के काटने पर प्राथमिक उपचार, वज्रपात से घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार, सीपीआर तकनीकी इत्यादि पर प्रशिक्षण दिया l उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षकों द्वारा वज्रपात पूर्वानुमान के सन्दर्भ में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा तैयार किये गये दामिनी मोबाईल एप के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रयोग करने हेतु उनके उनके मोबाईल में इंस्टाॅल कराया l 
प्रशिक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड पहाड़ी, विकास खण्ड सिटी ,  विकास खण्ड पटेहारा, विकास खण्ड राजगढ़, विकास खण्ड हलिया, विकास खण्ड लालगंज, विकास खण्ड छानबे, विकास खण्ड नारायणपुर, विकास खण्ड कोन, विकास खण्ड जलालपुर, विकास खण्ड सिकर, विकास खण्ड मझवा, ए0डी0ओ पंचायत, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, खण्ड शिक्षा अधिकारी,आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता सहित लेखपाल, राजस्व निरक्षक ने प्रतिभाग किया 
(2)) मण्डलायुक्त ने अपूर्ण निर्माधीन कार्यो की समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश                                    मिर्ज़ापुर।मण्डलायुक्त डॉ  मुथू स्वामी बी ने आयुक्त  सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन अपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति समीक्षा करते की ।उन्होंने सभी निर्माण करने वाले संस्थाओं से  गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय से पूर्ण करने का निर्दश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।उक्त अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द मिश्रा एवम अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।.                                      ----------------------------------------------कृष्ण गोपाल वर्मा                            पत्रकार                                               मिर्ज़ापुर (उ प्र)