Ind w vs NZ w : बतौर कप्तान मिताली राज ने वुमेंस वनडे क्रिकेट में बनाया शानदार रिकार्ड, लेकिन टीम इंडिया को मिली हार
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन वुमेंस टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। इस में उन्होंने अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 81 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान वह बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने कप्तान के तौर अबतक कुल 129 मैचों में 55.9 की औसत से 5030 रन बना लिए हैं।
मिताली के बाद दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क है। बतौर कप्तान उन्होंने 97 वनडे मैचों में 47.1 की औसत से 4150 रन बनाए हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं। 107 वनडे मैचों में बतौर कप्तान उन्होंने 38.7 की औसत से 3523 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। बतौर कप्तान उऩ्होंने 72 मैचों में 51.8 की औसत से 3214 रन बनाए हैं। वहीं आस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने बतौर कप्तान 66 वनडे मैचों में 56.9 की औसत से 3016 रन बनाए हैं।
मिताली अबतक 222 वनडे मैचों में 51.83 की औसत से 7516 रन बना चुकी हैं। वह 7 शतक और 61 अर्धसतक जड़ चुकी हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 125 रन है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंडियन वुमेंस टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 270 रन बनाए। मिताली के अलावा रिचा घोष ने 65 रन बनए। वहीं ओपनर सब्भिनेनी मेघना ने 49 और यास्तिका भाटिया ने 31 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अमेलिया केर की शतकीय पारी के बदौलत लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर लिया। उन्होंने नाबाद 119 रनों की पारी खेली। वहीं मैडी ग्रीन ने 52 रन बनाए। इसके साथ ही कीवी टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गए है।