Right Banner

छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रथम समेस्टर को संपन्न किया

हरहुआ/वाराणसी-स्थित बैजलपट्टी में राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के स्वागत में परिचय समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक साहित्यकार डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिस फ्रेशर्स सुश्री अंजलि गिरी और रनरअप सुश्री साक्षी  पांडेय घोषित हुईं । जिन्हें महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने ताज और वस्त्रपट्ट पहनाकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री और वाराणसी के यशस्वी सांसद श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी की मां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों और महाविद्यालय की समस्त छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। डॉ सुमन सिंह, डॉ संतोष श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, इकबाल अहमद, प्रियंका श्रीवास्तव , ज्योति सिंह , महेंद्र शर्मा, बसंती देवी और बीरेंद्र कुमार पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।