Right Banner

अन्तर्राष्ट्रीय हेयर कंपनी बेरीना द्वारा महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ओबरा में आयोजित किया गया

आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि

ओबरा/सोनभद्र
 महिलाओं को सुंदर दिखना उनका सबसे बड़ा सपना होता है। महिला सुंदर दिखने के लिए कुछ ना कुछ नया करती हैं। जैसे कि ब्यूटी पॉर्लर जाना, बालों से संबंधित प्रशिक्षण करना साथ ही और न जाने कितने प्रयोग करने में भी संकोच नहीं करती हैं। लेकिन सौंदर्य के प्रति बढ़ती जागरुकता से अब महिलाएं अपने आपको हमेशा सुंदर बनाए रख सकती हैं। ऐसे में बेरीना कास्मेटिक कंपनी द्वारा विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम कर महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है। इसी सिलसिले में सोनभद्र के ओबरा स्थित S.S.S restaurant   में बेरीना कास्मेटिक द्वारा महिलाओं के लिये एक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें कम्पनी के ट्रेनर संजू चौहान द्वारा हेयर के विभिन्न विभागों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया। इसमें बेरीना की स्ट्रेटनिंग, रिबॉन्डिंग, केराटिन, हेयर कलर, स्पा आदि के बारे में बताया गया।
बेरीना कास्मेटिक का उद्देश्य यह था कि नारी शक्ति इस चीजों को अच्छी तरह सीखकर अपने सैलून में अपनी आय और अपने जीवन स्तर में और सुधार कर सके।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओबरा, चोपन, डाला, रार्बट्सगंज, अनपरा, रेणुकूट व अन्य जगहों से महिलाओं ने सहभागिता की और प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस आयोजन के कर्ताधर्ता हेमंत माली(ऐ.वी. एंटरप्रेन्योरशिप बिल्ली मोड़ ओबरा सोनभद्र) रहे व बेरीना कम्पनी से रीजनल मैनेजर यूपी एस.के सिंह और सीनियर ऑफिसर हिमांशु गुप्ता के देखरेख में कंपनी के लोगों ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।