Right Banner

सतना जल जीवन मिशन के 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ  शुभारम्भ।

दिनेश यादव की रिपोर्ट
 
सतना।जल जीवन मिशन अन्तर्गत सोहावल वि ख के 12 ग्राम पंचायत के 15 ग्रामो मे संचालित नल जल योजना के संचालन संधारण  वा जन सहभागिता के उद्देश्य को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रशिक्षिण सह कार्यशाला  का शुभारम्भ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ड़ा परीक्षित झाडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री रावेन्द्र सिंह जनपद पंचायत सोहावल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुन्नी लाल प्रजापति सहायक यंत्री आर के त्रिपाठी अतुल खरे यस के सिंह आर के पटेल उपयंत्री हिमान्सु जायसवाल नीलेस साहू आर येल सिंह चंदेल शेखर सेन  जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी ब्लाक समन्वयक सोहावल मोनिका पटेल उमेश प्रजापति समेत फेस संस्था के प्रतिनिधि वा सम्बंधित ग्रामो के सरपंच सचिव रोजगार सहायक पेय जल समिति के सदस्य पप्म आपरेटर उपस्थित रहे हैं । जिला पंचायत के CEO  डा परीक्षित झाडे ने सभी से उपस्थित रहने के निर्देश के साथ ही जल जीवन मिशन की सफलता वा जन भागेदारी जोडने पर जोर दिया । कार्यपालन यंत्री  रावेन्द्र सिंह ने बिभाग द्वारा संचालित नल जल योजना के बारे में जानकारी दी जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण की कार्य योजना के बारे मे जानकारी दी । 3 दिन तक चलने वाले आवासीय प्रशिक्षिण का आयोजन फेस संस्था रीवा द्वारा किया जा रहा है।