Right Banner

अमरपाटन महाविद्यालय पुराछात्र समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन  

दिनेश यादव की रिपोर्ट

   अमरपाटन। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में पुराछात्र समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया। अभिषेक निगम ने बताया कि  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामखेलावन पटेल राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, पुराछात्र समिति अध्यक्ष राकेश ताम्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई।  इसके उपरांत अतिथियों का फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया। उसके उपरांत डॉ एसके वर्मा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण किया। तदोपरांत आईक्यूएसी प्रभारी डॉ एसएन मिश्र ने पुराछात्र समिति कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया।  इसके उपरांत जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय में हो रही। गतिविधियों पर खुशी जाहिर करते हुए उचित  सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।  तदोपरांत पुराछात्र समिति अध्यक्ष  राकेश ताम्रकार  ने अपने उद्बोधन में पूर्व छात्र के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया एवं हर हर प्रकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने  उद्बोधन मे महाविद्यालय में अपने पूर्व दिनों की यादें ताजा की और महाविद्यालय को अतिरिक्त जमीन आवंटित करने का प्रयास करेंगे एवं  जो भी सहयोग व सहायता की जरूरत पड़ेगी  उसको शासन द्वारा मदद  दिलाने का आश्वासन दिया। अंत में प्राचार्य  डॉ एसपी सिंह ने पुराछात्र समिति के कार्य की विवेचना करते हुए मंत्री जनभागीदारी अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र समिति अध्यक्ष से अपेक्षा की कि अधिक से अधिक महाविद्यालय के कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।  मंच संचालन डॉक्टर सुबोध शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में  प्रोफेसर केएन मिश्रा, प्रो सतीश पाठक, प्रो महेंद्र सिंह, प्रो पुष्पेंद्र सिंह क्रीड़ा अधिकारी शशिकांत सिंह, ग्रंथपाल पंकज सेन, डॉ त्रिपुरान्तक शर्मा, डॉ सुखेंद्र सिंह, अलका सिंह,  रुखसार अली, रश्मि पटेल, डॉ गणेश अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ, छात्र एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे ।

ब्रेकिंग न्यूज़