Right Banner

महाप्रबन्धक ने बलिया स्टेशन के विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप कराने का दिया  निर्देश

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने गुरुवार को इन्दारा-फेफना-बलिया-देवरिया सदर-छपरा-बकुलहा-छपरा रेल खण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बलिया स्टेशन विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप कराने का निर्देश दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने देवरिया सदर-भटनी-इन्दारा-फेफना-बलिया- बकुलहा-छपरा रेल खण्ड का विण्डो टेलिंग निरीक्षण कर खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युती करण एवं अन्य निर्माण कार्यों, सुधार एवं विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। श्री रमण ने बलिया स्टेशन पर सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह ‘मस्त‘ से महाप्रबन्धक ने औपचारिक भेंटकर जनता की मांगों का संज्ञान लिया व उन्होंने अपनेअधिकार क्षेत्र में सांसद के युक्ति संगत मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने बलिया स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं संरक्षा के मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।

महाप्रबन्धक ने बकुलहा एवं गौतम स्थान के मध्य घाघरा नदी पर दोहरीकरण के अन्तर्गत बन रहे दूसरे मेजर ब्रिज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं को दूर कर गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने छपरा स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इण्ट्री, तीन नये प्लेटफार्म एवं यात्री सुख-सुविधा के विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने छपरा जं0 पर चल रहे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया। श्री रमण ने निरीक्षण के क्रम में बलिया स्टेशन पर 20 करोड़ की लागत से चल रही सुन्दरीकरण परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य एवं यात्री सुविधा से सम्बन्धित विकास कार्यों की प्रगति देखी ।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबन्धक के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह व मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि इस अवसर पर महाप्रबन्धक संगअपर महाप्रबन्धक अनिल कुमार मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  राजीव कुमार, मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी  रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबन्धक-।।।, रेल विकास निगम लिमिटेड वी.के.शुक्ला, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक प्रशासन राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डलीय अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।