मैहर 13 जनवरी को महापंचायत की तैयारी को लेकर यूथ ब्रिगेड ने की विशेष बैठक
दिनेश यादव की रिपोर्ट
मैहर। मैंहर क्षेत्र में स्थापित सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा क्षेत्र हित के साथ की जा रही ज्यादिती के विरोध में क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आगामी 13 जनवरी को प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियों को लेकर रामनिवास उरमलिया यूथ ब्रिगेड द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वाली महापंचायत आयोजन की सभी तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। ब्रिगेड के संरक्षक रामनिवास उरमलिया ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपते हुए अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद तिवारी भरौली ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार शुक्ला भादनपुर,कौशल प्रसाद साहू सरपंच बेरमा तथा समाजसेवी रामभाई चतुर्वेदी बड़ा इटमा ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर पराग द्विवेदी, सोनू तिवारी ,सुभाष पांडे ,रामेश्वर कुशवाहा,प्रमोद शोनकर,अंकित उरमलिया, दीनबंधु कोल, शुभम दुबेदी, पुजारी चतुर्वेदी , सिया शरण बुनकर ,रवि तिवारी, सुदीप तिवारी, प्रमोद साहू, कौशल प्रसाद साहू सरपंच बेरमा, अनुराग दुबे, दिलीप भट्ट, अनुराग तिवारी, शशांक द्विवेदी ,राहुल द्विवेदी, रहमान खान, सैयद माशूक, दिलीप गर्ग ,अविनाश रॉबर्ट ,निखिल सिंह, रामलाल प्रजापति, जतिन तिवारी ,अमन मिश्रा, शुभम पांडे ,सनी दहिया, मयंक मिश्रा ,अंकित द्विवेदी, अमन दीवान ,प्रशांत चतुर्वेदी, रोहित कुशवाहा ,मनोज साकेत, राम मित्र कोल आदि ब्रिगेड के कार्यकर्ता अपने साथियों सहित मुख्य रूप से उपस्थित थे।