*स्वदेश सेवा संस्थान के सेवा कार्य के दो वर्ष पूर्ण हों पर भव्य आयोजन *
प्रयागराज ।
स्वदेश सेवा संस्थान के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में संस्थान द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वदेश सेवा संस्थान के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में करीब 350 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा व उनकी जरूरत की चीजें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ,जिसके निर्देशक सचिन सिंह राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य समाज को शिक्षित करना और जरूरतमंद लोगों तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है। आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से श्रोताओं एवं दर्शकों का दिल जीत लिया, कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी ,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सिंह गौर (पूर्व कैबिनेट मंत्री शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), रीता बहुगुणा जोशी (सांसद प्रयागराज ),डॉ राजाराम यादव( पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर), सुभाष राठी (समाजसेवी) ,डॉ कृतिका अग्रवाल (निर्देशक वात्सल्य हॉस्पिटल), हसन जैदी (जुडिशल मजिस्ट्रेट लखनऊ बेंच), विवेक सिंह( बिजनेसमैन गोरखपुर), शालिनी मैम सिविल जज आदि लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। बच्चों ने उनके स्वागत में कई प्रस्तुतियां रखी जिनमें आकाश ,दीपिका ,सनन्या, अनिकेत ,परी, प्रियंका, आलोक, विवेक ,आयुष ,निहारिका, नंदनी, पायल, स्मृति ,सिमरन ,दीपाली, कोमल, खुशी, आस्था,शालू,अंजली, ईशानी, आराधना, रौनक, सोनाली आदि संस्था के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां रखी ।बाहर से आए हुए तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं और दर्शकों के मन पर अपनी छाप छोड़ी जिनमें मंदाना जंक्शन, शिवनंदन, माही रॉय, अंजना, कार्तिकेय यादव, कुहू,सचिन सिंह राजपूत और बैराग बैंड जैसी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर के रूप में बिग एफएम की सहभागिता रही। संस्था से जुड़े हुए तमाम सदस्य लगातार बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं व उनके भविष्य का निर्माण कर रहे हैं जिन सदस्यों में सचिन सिंह, सौरभ यादव, देव रतन राय ,हिमांशु पांडे, सूर्य प्रताप सिंह ,आलोक कुमार, सत्यम रावत, इशिता, आनंद ,अनमोल ,दिव्यांशु दीप ,नीरज गौर ,लक्ष्मीकांत, अंकिता सरोज, आरती, सलोनी व विशाल सिंह आदि युवा छात्र व छात्राएं अपने वक्त में से कुछ वक्त निकालकर इन बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने का काम कर रहे हैं साथ ही 'प्रयास' शीर्षक के तत्वाधान में इस शानदार व भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी कर रहे हैं।
बताते चलें कि कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ जिसमें पहला सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम का तो वही दूसरा सत्र कवि सम्मेलन का रहा। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय सिंह (आईएफएस),अति विशिष्ट अतिथि कोशल्या नंदन गिरी,टीना माँ (किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर) व राधेश्याम सर के मां सरस्वती पर पुष्पार्चन करने से हुआ, जिसमें कवियों ने अपनी श्रृंगार,हास्य,गीत,ओज रचनाओं से उपस्थित सभी दर्शकों व श्रोताओं का मन जीत लिया ।इस कवि सम्मेलन में दूरदराज से आए हुए कवियों ने प्रतिभाग किया और अपनी कविताएं रखी जिनमें प्रयागराज के हास्य के बहुत बड़े कलमकार अशोक बेशरम, हास्य कलाकार नजर इलाहाबादी, सुप्रसिद्ध गीतकार जीतेंद्र जलज, दिल्ली से आए कवि विशाल ,साथ ही कौशांबी से आशीष कविगुरु, ललितपुर से आकांक्षा बुंदेला, हथगाम फतेहपुर से आए नौजवान सुप्रसिद्ध शायर शिवम हथगामी, गोंडा से आए संदीप सोनी आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी मंच का संचालन कवि अभिजीत मिश्रा अकेला ने किया।