मैहर इंटैक्ट के सौजन्य से मा शारदा देवी बाबली का हुआ कायाकल्प, कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया लोकार्पण
मैहर इंटैक्ट के सौजन्य से मा शारदा देवी बाबली का हुआ कायाकल्प, कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया लोकार्पण
दिनेश यादव की रिपोर्ट
मैहर।मां शारदा मंदिर परिसर स्थित अति प्राचीन आस्था का केंद्र मां शारदा बाबली के जीर्णोद्धार का कार्य इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरीटेज इंटैक्ट की गाइडलाइन के अनुसार मैहर इकाई की संयोजक अंबिका बेरी के मार्गदर्शन एवं बिरला कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से इस ऐतिहासिक प्राचीन इमारत (पुरातत्व) को सजाने का कार्य लगभग पूर्ण करते हुए आज जिले के मुखिया अनुराग वर्मा कलेक्टर सतना को बाबली की चाबी सौंपी गई l इस अवसर औपचारिक रूप से सतना कलेक्टर श्री वर्मा ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया l संयोजक श्रीमती बेरी के साथ संस्था के सह संयोजक जयंत जैन ने कलेक्टर सतना से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम के अगले चरण में बाबली में प्रकाश साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाएं समिति की ओर से की जाए जिससे बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को यह दर्शनीय स्थल सौगात के रूप में मिल सके l कलेक्टर महोदय ने इस संबंध में आगे की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए इसे विस्तारित करने की बात कही l कार्यक्रम में स्पेशल जज रीवा सी एम उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ परीक्षित जी , एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, राजमाता कवितश्वरी देवी, कैलाश जैन,बिरला कॉर्प के यूनिट हेड पीके चौधरी सीएसआर प्रमुख राजीव बोथरा, सीएमओ रवि गुप्ता, प्रतिपाल सिंह सीओ जनपद, संजीव बेरी, आदित्य बेरी श्रीमती अंबिका बैरी सजोयक इंटेक्, जयंत जैन सह संयोजक, नितिन जी, बीएल अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, वंदना खरे,सतविंदर सिंह सरना, अंबालाल पटेल,सुधीर घई,जितेश जैन, छोटू मेनी, दीपक नंदा एवं इंटैक्ट परिवार के साथ लायंस क्लब फेटू क्लब के तथा मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l