Right Banner

आवारा कुत्तों के हमले में 20 हिरन और एक चिंकारा की मौत*

*वन विभाग में मचा हड़कंप*

प्रयागराज
          झूंसी के छतनाग गांव स्थित एमपी बिरला गेस्ट हाउस में पाले गए 20 हिरन और एक चिंकारा की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

विभागीय अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। झूंसी के एमपी बिरला गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में हिरन और चिंकारा पाले गए हैं। गेस्ट हाउस में कहीं से बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घुस गए और उन्होंने हिरनों पर धावा बोल दिया।

कुत्तों के हमले में सात हिरन लहूलुहान होकर मरे जबकि बाकी हिरन दहशत में मर गए। चिंकारा की भी कुत्तों के हमले में मौत हुई है। वन क्षेत्राधिकारी फूलपुर का कहना है कि कुत्तों के हमले में सात हिरनों की मौत हुई है, जबकि एक चिंकारा और 13 हिरनों की मौत दहशत के चलते हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।