Right Banner

ऊर्जा नगरी ओबरा के ताइक्वांडो के हुनरहार बच्चों ने दिया बेहतरीन प्रदर्शन-बेस्ट बंगाल में।


आधुनिक समाचार
अनिल कुमार अग्रहरि

सोनभद्र-/ सोनभद्र एक ऐसा जिला है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है, लेकिन होनहारों की बात करें तो कहीं से कोई कम नहीं है। हर क्षेत्र में अपने-अपने जगह स्थान बनाते दिखते हैं,ठीक वैसा ही उत्तर प्रदेश के  सोनभद्र का एक कोना हैं जो ऊर्जा  नगरी ओबरा की तरफ जाता है। जहां के बच्चों ने  ममता बनर्जी के स्टेट में जा कर अपना ताइक्वांडो का जमकर प्रदर्शन दिया, आपको बताते चले कि  कोलकाता में चल रहे तीन दिवसीय ताइकांडो कंपटीशन में ओबरा के 5 बच्चों ने पदक पर कब्जा किया और सोनभद्र का नाम रोशन किया। वही इस विषय पर जब ताइकांडो के शिक्षक विमलेश दीक्षित से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां बच्चों को सूर्य उदय होने से पहले उन्हें बुलाया जाता है, क्लास के लिए तब उन्हें ट्रेनिंग दिया जाता हैं।वही 3दिवसीय दौरे पर हमारे यहाँ के होनहारों ने अच्छा प्रदर्शन दिया जिसमें जूनियर वर्ग में अंशुमन सिंह ने 25किलो वेट उठाकर सिल्वर मेडल,इपशा सिंह ने 45किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ज़ मेडल एवं हर्षिता सिंह ने भी ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा किया ।वही सिनियर वर्ग के वर्षा सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
जिससे  एक अच्छा सन्देश में अखबार सोशल मीडिया के माध्यम से देना चाहता हूँ कि सभी बच्चों को आत्मनिर्भर बनाये ताकि व आगे अपना बचाव खुद से कर सके।