Right Banner

बलिया एसपी का उभांव थाने का औचक निरीक्षण!

एसपी संग पुलिस ने  बिल्थरारोड मे अमन-चैन बनाऐ रखने के लिए किया फ्लैग मार्च!

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने आज मंगलवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे उभांव थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी नैयर ने उभांव थाने में पंजीकृत अपराध से संबंधित मुकदमों का गहन निरीक्षण और विस्तृत समीक्षा किये। एसपी ने इसके पूर्व सिकंदरपुर थाने का भी औचक निरीक्षण किऐ।

इस दौरान एसपी राजकरन नैय्यर ने उभांव थाना से संबंधित मुकदमों के कुछ  वादियों को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर संबंधित विवेचक से मुकदमे की प्रगति बारे में विस्तार से समीक्षा की।

इस दौरान एसपी ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर संबंधित विवेचक को प्रगति लाने का मौका दिया गया है।फिर जैसा होगा मुकदमा वादी से बात करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ने अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से चट्टी-चौराहे पर वाहनों के रूटीन चेकिंग करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया।एसपी के इस औचक निरीक्षण से उभांव पुलिस हलकान मे रही और निरीक्षण के दौरान ऑफरा- तफरी का माहौल बना रहा।

पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाऐ रखने और शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से उभांव थाना मोड़-चाँदनी चौक चौकिया मोड़ व नगर पंचायत बिल्थरारोड कस्बे में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च भी किया। इस दौरान नगर में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश भी दिए जिससे नगर मे आम राहगीरों को आवागमन मे कोई परेशानी न हो।

एसपी के इस औचक निरीक्षण के दौरान सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, इंस्पेक्टर उभांव राजीव कुमार मिश्र, क्रीम इस्पेक्टर राकेश सिंह,एसआई चन्द्र शेखर यादव,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। एसपी के इस औचक निरीक्षण से जहा अधीनस्थ पुलिस अमला मे हलकान की स्थिति बनी रही वही आम नागरिकों और बिल्थरारोड के व्यापारियों ने पुलिस कप्तान की इस जागरूकता को सराहा।