Right Banner

विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के अंतर्गत लंगड़ा मोड़ से कोठा टोला संपर्क मार्ग पर बीचो-बीच में लगा हुआ बिजली का पोल आवागमन को कर रहा है बाधित ,दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत ।

डाला सोनभद्  गौरतलब हो कि विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के अंतर्गत कोठा टोला से लंगड़ा मोड़ संपर्क मार्ग को वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग में जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के बीचो बीच लंगड़ा मोड़ के पास स्थित नंदलाल क्रेशर स्टोन के ठीक सामने लगा हुआ बिजली का पोल आवागमन को बाधित कर रहा है । बिजली का पोल बीच से टूटा हुआ है जो अब जर्जर स्थिति में भी हो चूका है । बीच मार्ग में अचानक बिजली का पोल आ जाने से उस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को एकाएक ब्रेक लेना पड़ जाता है और उसके पीछे चल रही वाहन अचानक से आगे वाले वाहन के ब्रेक लेने के कारण अक्सर टकरा जाया करती हैं । जिसके कारण वाहन के चालको में अक्सर आपस में तू-तू मैं-मैं होता रहता है और झगड़ा झंझट की स्थिति बनी रहती है । क्रेशर और पत्थर खनन क्षेत्र में बोल्डर और गिट्टी परिवहन करने वाले वाहन उस मार्ग पर घंटो घंटो जाम में फसे रह जाते है । कोठा टोला से लंगड़ा मोड़ संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी चल रहा है । सड़क निर्माण कंपनी द्वारा भी बिजली के पोल को किसी अन्य जगह सुरक्षित स्थान पर लगाए जाने के लिए बिजली विभाग को अवगत कराया गया लेकिन बिजली विभाग द्वारा अमल नहीं किया जा रहा है । मार्ग के बीचो बीच बिजली का पोल पड़ जाने कारण वहां का निर्माण कार्य भी बाधित हो गया है । बिजली का पोल जर्जर स्थिति में हो चुका जो बीच से टूटा हुआ है और बीच मार्ग में लगे होने कारण कभी भी वाहनों से भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है जिससे कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है ।