मैहर बरही जर्जर रोड को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया चक्का जाम
TBCL को दिया एक महीने का मौका
दिनेश यादव की रिपोर्ट
मैहर। आम आदमी पार्टी इकाई मैहर ने जिला संगठन मंत्री इंजी. पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में मैहर बरही मार्ग और भदनपुर रिवारा पहुँच मार्ग की जर्जर व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कर किया चक्का जाम। आगे उन्होंने कहा कि TBCL कंपनी इस मार्ग पर लगातार कई वर्षों से टोल संचालित कर रही है जिसकी प्रतिदिन की कमाई लाखो रुपये है पर रोड की मरम्मत के नाम पर एक रुपये खर्च नही करती जिसके कारण यहाँ आस पास के निवासी धूल और प्रदूषण से परेशान है वही रोड की जर्जर व्यवस्था के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाये हो रही है। यही हाल भदनपुर रिवारा पहुँच मार्ग का है जो पूरी तरह से जर्जर है। उस रोड में तो दो पहिया से बहुत ही मुश्किल हो गया है। तीसरी बड़ी समस्या इस मार्ग की ओवरलोड वाहनों की है जो खनिज विभाग की साठ गांठ से पल और बढ रहा है। जिन वाहनों की क्षमता 20 टन है वो अपनी क्षमता से ज्यादा करीब 30 टन का लाइम स्टोन ले के चल रहे है और खनिज विभाग अपनी आंख बंद करके तमाशा देख रहा है। क्योकि इससे पहले भी यहाँ आसपास के ग्रामीणों ने कई शिकायते की है पर उस पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही हुई।
हमने इन सब बातों को लेकर एसडीएम के नाम एसडीओपी मैहर ,बदेरा टी आई की मौजदगी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। नायब तहसीलदार के बयान के अनुसार रोड और ओवरलोड की समस्या जल्द से जल्द समाप्त कर दी जायेंगी।
इस दौरान उमेश चौधरी , सुभाष यस पटेल, राकेश बंसल, राजभान सिंह, सिया चौधरी, प्रदीप साकेत , करण बंसल, दादू राम सिंह, ददन, छोटेलाल शाहू, सुंदरलाल कुशवाहा, राजेन्द्र जैसवाल, हीरा लाल, महेंद्र सिंह, द्वारिका कुशवाहा, इंद्रपाल लोधी, सतेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, उपेंद्र सिंह, लवकुश जैसवाल, रोहणी कोल , ओमप्रकाश सिंह, विकास सिंह, रोहणी सिंह,रामदुलारे सिंगरौल, दाऊ लाल लोधी, रामकेस कोल , पवन सिंगरौल, रामजस पटेल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे