आमिर खान की बेटी आइरा खान ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ हुईं रोमांटिक, बताया हमेशा साथ रहने का नुस्खा
नई दिल्ली, जेएनएन। वेलेंटाइन डे के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने अपने पार्टनर्स के साथ तस्वीरें शेयर करके मोहब्बत के दिन को सेलिब्रेट किया। जिनकी शादी हो चुकी है, उन्होंने अपने पतियों के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं, वहीं जो अभी रिलेशनशिप में हैं, उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करके रोमांटिक मैसेज लिखे।
आमिर खान की बेटी आइरा खान फिटनेस एंथियोसियास्ट नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया में अपनी बिंदास तस्वीरें शेयर करती हैं। ऐसे में भला वेलेंटाइन डे कैसे मिस हो सकता था! आइरा ने नूपुर के साथ एक दिलचस्प रोमांटिक तस्वीर शेयर की और इसके साथ मजेदार कैप्शन में प्यार को जिंदा रखने का नुस्खा भी साझा किया।
आइरा ने इंस्टाग्राम पर नूपुर के साथ जो फोटो शेयर किया, उसमें नूपुर सोने की मुद्रा में लेटे हुए हैं और आइरा ने अपना चेहरा नूपुर के चेहरे पर रखा हुआ है। इस फोटो के साथ आइरा ने मजाक में लिखा- जो कपल दोपहर की नींद साथ में लेते हैं, वो हमेशा साथ रहते हैं। वेलेंटाइन डे मुबारक हो। सभी को सुरक्षित, आरामदायक, भरोसे वाला, संतोषजनक और भावनाओं से प्यार से लबालब दिल की शुभकामनाएं।