Right Banner

जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी में बनाये गये जैविक बाजार का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को मुण्डेरा मण्डी में बनाये गये जैविक बाजार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि जैविक बाजार में जनपद के किसानों के द्वारा उगायी जा रहे जैविक सब्जियों एवं अन्य उत्पादों को किसानों से खरीद कर विक्रय किया जायेगा। इसके लिए वेण्डर का चयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा है कि वेण्डर के द्वारा होने वाली समस्त कार्रवाईयां पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाये तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलें। उन्होंने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है, जिससे लोगो को जानकारी हो सके और अधिक से अधिक लोग जैविक ढंग से उत्पादन की जाने वाली सब्जियों एवं अनाजों को खरीद सके और ऐसे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने वहां पर जैविक बाजार के लिए बनाये गये कक्षों, प्लेटफार्म सहित प्रवेश एवं निकास सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने मण्डी सचिव को मण्डी में साफ-सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार, मण्डी विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।