Right Banner

 

दुकान लगाये जाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को दिया ज्ञापन
  ---------------

देव मणि शुक्ल 

नोएडा प्रिया गोल्ड कम्पनी के पास पटरी वाले दुकानदार हुए बरोजगार 

   नोएडा  सेक्टर 2 नोएडा में प्रिया गोल्ड कम्पनी के बगल में 30 वर्षों से पटरी पर अपनी दुकान लगा कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने वाले दुकानदार नोएडा विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों की ताना शाही के चलते बेरोजगार हो गए हैं पटरी के दुकानदारों का कहना है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी उनकी दुकानों पर आते है और उन्हें भददी भददी गालियां देते है और उनका सामान उठा कर ले जाते हैं तथा उन्हें धमकी भी देते है कि पटरी पर दुकान लगाओगे तो हम तुम्हें जेल भिजवा देंगे वैंडिग जोन योजना के सभी नियमों को ताक पर रखकर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनकी दुकाने बिल्कुल ही बन्द करवा दी जिससे लोग पूर्ण रूप से बेरोजगार हो गए हैं और उनके तथा उनके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है ।पटरी के दुकानदारों की पीडा है कि अब इस कड़ाके की ठंड में वे  लोग कहा जाए पटरी पर दुकान लगाने के अलावा उनके पास कोई रोजगार नहीं है जिस स्थान पर वे  लोग अपनी दुकान लगाते है उस स्थान पर दुकान लगाने के लिए और वैंडिग जोन बनाने के लिए पर्याप्त स्थान है दुकानदारों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालक अधिकारी को ज्ञापन प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें पटरी के दुकानदारों ने मांग की है कि वैंडिग जोन योजना के अन्तर्गत  जिस स्थान पर वे अपनी दुकान लगाते है उस स्थान का निरीक्षण कर उसी जगह पर उनके लिए वैंडिग जोन बनाया जाए और उन्हें दुकाने उपलब्ध कराई जाए तथा जब तक उन्हें दुकाने उपलब्ध नहीं कराई जाती तब तक उन्हें यथा स्थान पर दुकाने लगाने दिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी मांग की हैं की उनके  साथ अभद्र करने तथा उनकी दुकाने बन्द कराकर उन्हें बेरोजगार करने वाले नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जाए पटरी के दुकानदारों ने मुख्य कार्य पालक अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर,एल आई यू अधिकारी नोएडा, तथा पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के जिला सचिव को भी अपनी समास्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र की प्रति लिपि भेजी है ज्ञापन देने के वक्त प्रीतम सिंह, विश्वनाथ साह, पप्पू साह, सुबोध साह, पार्वती देवी, अहमद नवी, जेनुदीन , कुंवरपाल, तथा अंकुश कुमार उपस्थित रहे।