Right Banner

निपुण भारत अभियान के तहत नुक्कट नाटक आयोजित

 

चोपन।विकास खण्ड चोपन के थाना चोपन अंतर्गत निपुण भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कांशीराम आवास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमे राज्य सन्दर्भ समूह के सदस्य विद्यासागर, समाज सेविका सावित्री देवी प्रधानाध्यापिका पूनम तिवारी,अजहरी बेगम, राकेश पांडे , प्रधानाध्यापिका रीना शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। वही करगरा ग्राम में संकुल शिक्षक गुरुप्रसाद, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ,शैलेश ,श्याम बिहारी, शिक्षक संकुल सुनील कुमार वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे और वरिष्ठ नागरिक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में उपस्थित होकर संकल्प लिया कि प्रतिदिन बच्चो को विद्यालय भेजेंगे और विद्यालय क्रियाकलापों में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। सरकार के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं, पढ़ाई के महत्व,दिव्यांग शिक्षा,प्रदान किए जाने वाले उपकरण, बालिका शिक्षा, निपुण भारत लक्ष्य इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और जानकारी प्रदान की गई।