महाकौथिग मेले के हुआ समापन
महाकौथिग मेले के हुआ समापन
देव मणि शुक्ल
नोएडा महाकौथिग मेले के कार्यक्रम से संबंधित पाँचवे व अंतिम दिन सुपर मॉम प्रतियोगिता के साथ मेले का समापन किया गया।
जिसमें मुख्य जज की भूमिका मे उत्तराखंड की स्वर कोकिला,कल्पना चौहान, कोरियोग्राफर सीमा पवार, निशांत उपरेती,थी।
जिसमें 11 मॉम ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम पुष्पा भट्ट,दूसरा माया कर्नाटक, तीसरा भाग्यश्री, व बिगरेली बाद -अर्चना पुरोहित रही।
शाम को पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत उपाध्यक्ष गढ़वाली कुमाऊँनी भाषा दिल्ली कुलदीप भंडारी,उत्तराखंड प्रकोष्ठ से अर्जुन राणा,एनसीआरटी से दिनेश प्रसाद,विनोद बछेदी, आदि रहे।
मुख्य स्पांसर की भूमिका मे अमित गोयल,बट्टटूलाल ज्वेलर्स,ओ एन जी सी,मंगलम. कॉम,गेल,थे।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों एवं दिव्यांग प्रतिभाओं की प्रस्तुति साय 7:30 बजे
कल्पना चौहान लोक गायिका, हरु जोशी लोक गायक, रोहित चौहान युवा गायक, मुकेश अनुरागी लोक गायक, पंडित सुधीर ग्वाडी लोक गायक।
जिसमें कल्पना चौहान व रोहित चौहान के गीतों ने सैकड़ों की संख्या मे आए लोगो को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस बार का जनता का हुजूम एतिहासिक रहा।
अन्तिम दिन के कार्यक्रम के साथ महाकौथिग के संयोजक राजेन्द्र चौहान ने सहयोग हेतु प्रशासन,मीडिया प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व पुरी
महाकौथिग टीम की सफलता हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान,संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट,आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष सौरभ धस्माना, उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,वरिष्ट सलाहकार राजेन्द्र रावत,
मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव,इंदिरा चौधरी,राखी धनाई, दिनेश लखेड़ा,सुरेंद्र बिष्ट,चंदन गुसाई,अमित पोखरियाल,सुधीर आर्या, बीना कोठारी,दिवान लटवाल,सुधीर आर्या, मनीष रोतेला,पुष्पा रावत, आर पी जोशी, लक्ष्मण रावत,हेमंत जोशी, हरिदत्त,अमित पोखरियाल,पुष्पा देवली, मंजू जोशी,सीमा पवार,भुवनेश्वरि रावत,पुष्पा रावत,मनीष रोतेला,कृष्णानंद सुंदरियाल आदि उपस्थित रहे।
शिव स्तुति के साथ आज पाँचवे व अंतिम दिन का सफ़लता पूर्वक समापन हुआ ।