बिजली विभाग द्वारा मनमाना तरीके से बिजली के बिल भेज कर उपभोक्ताओं परेशान किया जा रहा हैं।
बिजली विभाग द्वारा मनमाना तरीके से बिजली के बिल भेज कर उपभोक्ताओं परेशान किया जा रहा हैं।
डाला,सोनभद्र। एक तरफ महंगाई की मार से आम आदमी उबर नहीं पा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बिजली के बिल ने उपभोक्ताओं की कमर तोड़ कर रख दी है। ज्वारीडाड़ सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि पहले कुल खपत यूनिट के हिसाब से बिल दिया जाता था, लेकिन वर्तमान बिजली के बिल में खपत से तीन और चार गुना बढ़ाकर या मनमाना तरीके बिजली बिल भेज दिया जा रहा है।
ज्वारीडाड़ सब स्टेशन के अंतर्गत क्षेत्र में वर्तमान में बिजली उपभोक्ता इस कदर परेशान हैं कि जैसे मानो बिजली विभाग द्वारा भेजें गए मनमाना तरीके के बिल देखते ही उपभोक्ता हक्का बक्का हो जा रहा हैं। पहले मीटर रीडिंग के हिसाब से बिल दिया जाता रहा लेकिन की महीनों से बगैर मीटर रीडिंग के बिजली का बिल मनमाना तरिके भेज दिया जा जिसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं।
वही विभाग के अधिकारी से इस सम्बंध में पूछा जाता हैं तो वह भी अनभिज्ञता जताते हैं।
बिजली विभाग की इस लापरवाही से कही न कही सवालिया निशान खड़ा करता हैं कि आखिर इस तरीके का मनमाना बिजली का भेज कर उपभोक्ताओं परेशान क्यों किया जा रहा हैं।