Right Banner

डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ


शक्तिनगर/सोनभद्र :-एनसीएल द्वारा संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गयाl यह प्रोग्राम प्री प्राइमरी कक्षाओं में अध्यापन करने वाली शिक्षिकाओं के शैक्षणिक कौशल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है l कार्यक्रम में डीएवी यूपी जोन डी केविद्यालयों के प्री प्राइमरी कक्षाओं की शिक्षिकाएं हिस्सा ले रही हैं l 
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी स्कूल खड़िया की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे तथा डीएवी पब्लिक स्कूल  ककरी की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि के द्वारा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l
इस दौरान इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल खड़िया की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया एक शिक्षक के रूप में हमारा रोल एक एजुकेटर या एक पारंपरिक शिक्षक का नहीं बल्कि एक फैसिलिटेटर का होना चाहिए l उन्होंने कहा उन्होंने कहा की पूर्व प्राथमिक शिक्षिका ओं को बच्चों के साथ मातृ तुल्य व्यवहार करना चाहिए साथ ही कक्षा में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक दिन के निर्धारित उद्देश्य तथा उनके उचित क्रियान्वयन की सोच रखकर ही कक्षा में प्रवेश करना चाहिए l इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल ककरी की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की एक बच्चे के जीवन में पूर्व प्राथमिक शिक्षक की भूमिका एक संरक्षक की होती है एक 
प्राथमिक शिक्षक का कर्तव्य अपने मातृ तुल्य व्यवहार से बच्चों का सर्वांगीण विकास में सहायक होना है l
डीएवी यूपी जोन डी के सहायक रीजनल ऑफिसर श्री ए के सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीl
 इस दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन विभिन्न बिंदुओं पर विभिन्न स्कूलों के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रकाश डाला गया l
प्रतिभागियों ने भी विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l अंत में  शांति पाठ के साथ कार्यशाला के प्रथम दिन का समापन किया गया l