Right Banner

एसएचओ की पत्नी ने झाडियों में मिली नवजात बच्ची 

 फीडिंग कराकर  दिखाई दरियादिली
---------------

देव मणि शुक्ल 


    नोएडा ग्रेटर नोएडा की झाड़ियों में पुलिस को एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची एक कपड़े में लिपटी हुई थी। ठंड की वजह से बच्ची की हालत बेहद खराब थी। बच्ची भूख के मारे और ठंड के कारण रो रही थी। बच्ची कम उम्र की है। जिसे उसके माता-पिता ने झाड़ियों में छोड़ दिया। यह घटना 20 दिसंबर की है। बच्ची को रोता देख थानाध्यक्ष की पत्नी से देखा नहीं गया। उन्होंने बच्ची को स्तनपान पिलाकर चुप करवाया। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उस नवजात बच्ची को स्तनपान कराकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। बच्ची की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। एस एच ओ की पत्नी ने जो दरियादिली दिखाई उसकी सभी तारीफ़ कर रहे हैं।

बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार करना गलत : ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने हमारे ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल  से बात करते हुए बताया कि किसी ने एक बच्ची को ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। बच्ची बहुत भूखी थी और रो रही थी। बच्ची को फीडिंग कराई और उसे गर्म रखने का इंतजाम किया। इसके बाद जब बच्ची शांत हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी मां बाप को अपने बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। अगर किसी को बच्चे पालने में कोई दिक्कत या समस्या है तो उन्हें फेंकने की जगह किसी सेफ जगह जैसे अनाथालय या फिर एन जी ओ  को सौंप दें, जिससे उनकी सही देखभाल हो सके।

पुलिस को शक- किसी अविवाहित छात्रा की बच्ची

पुलिस को शक है कि कोई बिन ब्याही मां ने बच्ची को पैदा कर लोक-लज्जा के मारे यहां पर फेंक दिया है। जहां पर घटना हुई है उसके आसपास कयी गर्ल्स हॉस्टल भी है। पुलिस को शक है कि यह बच्ची किसी अविवाहित छात्रा की है। पुलिस इस बात को ध्यान में रहकर भी जांच कर रही है कि बेटी होने की वजह से किसी दंपति ने तो उसे मरने के लिए यहां पर नहीं फेंक दिया। क्योंकि जहां पर बच्ची फेंकी गई है, उसके पास ही शारदा अस्पताल है।

बच्चे की माता-पिता की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि बच्ची को इस कड़ाके की ठंड में झाड़ियों में किसने छोड़ा है। पुलिस बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।