फीड द माइंड ग्राम पुस्तकालय परियोजना के तहत शुरू होगा निःशुल्क 24x7 पुस्तकालय
देव मणि शुक्ल
नोएडा जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, नोएडा के द्वारा सेक्टर 31 स्थित बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में संस्था की मुहिम फीड द माइंड ग्राम पुस्तकालय परियोजना के तहत नव वर्ष के अवसर पर प्रारंभ होने वाली निःशुल्क 24x7 लाइब्रेरी की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।
संस्था की नोएडा की अध्यक्षा कविता लोढ़ा ने बताया की लाइब्रेरी का उद्देश्य नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में उस तबके के बच्चों तक सहयोग पहुंचना है जो स्कूल की फीस देने तक असमर्थ हैं लेकिन छोटे से किराए के एक कमरे में परिवार के साथ रहकर देश की सेवा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
स्कूल के संस्थापक राजेश अंबावता ने कहा की यह मुहिम अनेकों बच्चों को उनके सपने की उड़ान भरने के लिए लाभदायक है।
इस अवसर पर अर्चना भंडारी, दीपिका चौरड़िया, सुमन बोथरा, सुमन सिपानी, दीप्ति वैध, प्रेम सेखानी, कुसुम कोठारी, डॉ आरती कोचर, कंचन सेठिया, भर्ती दुग्घर, श्वेता कुंडलियां, सोनिया जैन आदि मौजूद थे।