जिलाधिकारी ने कोविड महामारी के दृष्टिगत बैठक कर प्रबन्धन हेतु तैयारियां पूर्ण करने का दिया निर्देश
मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने कोविड महामारी के दृष्टिगत बैठक कर प्रबन्धन हेतु तैयारियां पूर्ण करने का दिया निर्देश
अनेक देशों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में तीव्रवृद्धि को देखते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0, अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रसाद शुक्ल, प्राचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकिसाधिकारी एवं स्वास्थ विभाग व सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड महामारी से बचाव व जागरूकता तथा अस्पतालों में सभी आवश्यक तैयारियों पूर्ण कराने हेतु बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंडलीय चिकित्सालय, महिला अस्पताल, ट्रामा सेटर एवं जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्य केन्द्रों सहित जनपद में स्थपित आक्सीजन प्लांट आदि के बोर में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के प्रबन्घन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर ली जाए ताकि आवश्ययकता पडने पर जन सामान्य को सभी आवश्यक सुविधायें मुहैया कराई जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल तथा ट्ा्रमा संेटर तथा ट््रामा सेंटर के सामने सामने नव निर्मित भवन, तथा आवश्यकनुसार बेडों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की उपलब्धता, की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कहा कि समस्त सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की व्यवस्था करते हुये क्रियाशील किया जाए। यह भी निर्देशित किया कि जनपद में स्थापित कोविड अस्पतालों को तत्परता से कियाशील किया जाए, इसके लिये अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता, आक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइप लाइन की स्थिति आदि के बारे पूरी जानकारी कर मुख्य चिकित्साधिकारी दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें। कहा कि अस्पतालों में में स्थपित सभी वैन्टीलेटर मशीनों को क्रियाशी करें, सभी की जाॅंच की करा लें यदि कोई मशीन मरम्मत योग्य हो तो तत्काल करा लिया जाए। उन्होनें कहा कि बेडों के पास बिछाये गये आक्सीजन पाइप लाइनों को चेक करा लिया जाए यदि कहीं लीकेज या अन्य कोई गडबडी हो तो मरम्मत सुनिश्चित करा ली जाए। जिलाधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कालेज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी चिकित्साधिकारियों एवं पैरामेडिकल कार्मिकों को कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु पुनः प्रशिशित किया जाए। कहा कि सभी चिकित्सालयों में तत्परता से क्रियाशील करते हुये आवश्यक उपकरण, लाजिस्टिक दवाइयां एवं मानव संसाधन की उपलब्धता, एंटीजेन, आर0टी0पी0.सी0आर0 टेस्टिंग मशीन, आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा ली जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि समस्त नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 रोग की सर्विलांस हेतु गठित टीमों को क्रियाशील किया जाए। जनपद एवं ब्लाक स्तर भी गठित निगरानी समिति एवं आर0आर0टी0 टीमों का पुनः क्रियाशील कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडने पर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की भांति आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों तथा ग्रामी निगरानी समिति के सदस्यों की टीम, सघन सर्विलांस टीमों को क्रियाशील कर दी जाए। विदेश यात्रा कर आने वालों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर अभिलेखित की जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मडलीय अस्पताल पहुॅच कर 250 यूनिट एवं 300 यूनिट की स्थापित आक्सीजन प्लांट तथा ट््रामा संेटर में बेडों की संख्या तथा वैंटीलेटर आदि का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारार बताया गया दो मंडलीय अस्पताल, एक महिला अस्पताल तथा एक विन्ध्याचल सामुदयिक केन्द्र में आक्सील प्लांट स्थपित है। जिलाधिकारी ने सभी आक्सीजन प्लांट को क्रियाशील करने का निर्देश दिया तथा कहा कि सभी की एक आर पुनः जाॅंच करा ली जाए यदि कहीं मरम्मत के योग्य हो तो तत्काल करा ली जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद, अपर जिलाधिकारी शिव प्रसाद शुक्ल, प्राचार्य मेडिकल कालेज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(2) किसान सम्मान दिवस पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवम नवप्रवर्तन व्याख्यान सम्पन्न
मिर्ज़ापुर । किसान सम्मान दिवस के अवसर पर बी0एच0यू0 बरकछा के कैम्पस में किसान सम्मान दिवस मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें जिलाधिकारी दिव्य मित्तल के द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृष्कों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों सहित अन्य द्वोत्र में कार्य कर रहे प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्तिपत्र अंगवस्त्रम भेजब्कर सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों बन्धुओं को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के बाद हम अनाज के लिये दूसरे देशों पर निर्भर थे परन्तु आज भारत विश्व के कई देशों में अनाज का निर्यात कर रहा है, यह सब सब देश के किसानों के मेहनत के बदौलत ही सम्भव हो सका है। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के रीढ की हड्डी है किसान। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र बढावा देने में हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों का भी बहुत बडा योगदान है उनके द्वारा नई-नई तकनीक व नये नये बीज का प्रयोग करते हुये अनाज के उत्पादन क्षमता को बढाया है। उन्होंने किसानों को सचते करते हुये भी कहा कि आज रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से हम अनाज उत्पादन को बढाये परन्तु भूमि की उर्वरा शक्ति भी समाप्त हो रही है साथ ही जनसंख्या बढंने से जमीनों बंट रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक अपने आने वाली पीढी को यह समझाये कि अनाज के अलावा कम खेती में वैज्ञानिका विधि से खेती करें इसके अलावा अनाज के अलावा अन्य खेती जैसे सब्जी, फल आदि की तरफ जाकर अपने आमदनी को बढा सकते है। उन्होंने कहा कि खेती यदि वैज्ञानिक विधि से वैज्ञानिकों से सलाह लेकर किया जाए तो कम खर्च में अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने भी प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये आधुनिक एवं तकनीकी खेती करने पर बल दिया। कृषि वैज्ञानिक डा0 राम सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति ने विस्तार से किसनो को जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के वैज्ञानिक डा0 जे पी राय डा0 यस यन सिंह ,कृषि अभियंत्रिकी केवैज्ञानिक डा0 यस के गोयल, जे पी राय कृषि विज्ञान केंद्र,यस यन सिंह ,डा0 यस यन सिंह ने नवप्रवर्तन पर व्याख्यान दिया। (2) संयुक्त विकास आयुक्त ने सीएलएफ के ट्रेनिंग सेंटर को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किया मिर्ज़ापुर। संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द मिश्रा ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत गठित सीएलएफ के वी -3 समितियों के 4 दिवसीय ट्रेनिंग उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सभी को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर जिला ट्रेनिग अधिकारी डॉ ए के सिंह ने ट्रेनिंग के बारे विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मीडिया से वरिश्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल वर्मा पत्रकार , ट्रेनर सुशील सिंह , रवि कांत ,पॉल एवम अन्य उपस्थित रहे।. ---------------------------------------------कृष्ण गोपाल वर्मा पत्रकार मिर्ज़ापुर (उ प्र)